RBI का नया आदेश... 01 जुलाई से बदल जाएगा आपके क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट का तरीका... चेक करें डिटेल्स

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jun 24, 2024, 5:34 PM IST
Highlights


अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। नए महीने के साथ क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के रूल बदल जाएंगे। RBI के आदेश के बाद 1 जुलाई 2024 से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट का तरीका बदल जाएगा।

Credit Card New Rules: अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। 01 जुलाई 2024 को नए महीने के साथ क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के रूल भी बदल जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आदेश के बाद 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट का तरीका बदल जाएगा। नए महीने से बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किया जाएगा। क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट को सुविधाजनक और सिक्योर बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है। न्यू चेंजिंग के तहत आपको कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए बिल पेमेंट में दिक्कत आ सकती है।

बिल पेमेंट में हो सकती है दिक्कत
RBI के न्यू रूल के मुताबिक 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए किए जाने चाहिए यानी 1 जुलाई 2024 के बाद कुछ प्लेटफॉर्म के जरिए क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट में दिक्कतें आ सकती हैं। जिसमें CRED, PhonePe, BillDesk जैसे कई बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

अभी तक इन बैंकों ने नए पेमेंट सिस्टम को नहीं किया है एक्टिवेट
RBI ने नए पेमेंट सिस्टम के लिए डेडलाइन जारी कर दी है, लेकिन अभी भी कई बड़े बैंक हैं, जो इसे पूरा करने में पीछे चल रहे हैं। इसमें HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक जैसे बड़े बैंकों के नाम शामिल हैं। इन बैंकों ने BBPS को एक्टिवेट नहीं किया है। अभी तक सिर्फ 8 बैंकों ने ही BBPS पर बिल पेमेंट को एक्टिवेट किया है। इनमें SBI कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक और इंडसइंड बैंक के नाम शामिल हैं।

क्यों लिया गया फैसला
RBI ने पेमेंट प्रॉसेस को आसान बनाने और पेमेंट सिस्टम को ज्यादा सिक्योर बनाने के मकसद से नया रेगुलेशन बनाया है। NPCI के साथ मिलकर BBPS ने अलग-अलग पेमेंट सर्विसेज के लिए एक ही प्लेटफॉर्म बनाने का लक्ष्य रखा है। RBI ने इसके लिए डेडलाइन तय कर दी है, लेकिन अगर बैंक तय डेडलाइन के अंदर इसका पालन नहीं करते हैं, तो उनके साथ-साथ क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर निर्भर प्लेटफॉर्म को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि बीबीपीएस बिल पेमेंट की एक इंटीग्रेटेड सिस्टम है, जो कस्टमर को ऑनलाइन बिल पेमेंट सर्विस उपलब्ध कराती है।

 


ये भी पढ़ें...
टैक्सपेयर्स को राहत देने बजट में आ सकता है नया Tax स्लैब, यहां जानें सब कुछ

 

click me!