Rau IAS के स्टूडेंट को फ्री क्लासेज, पीड़ितों को 10-10 लाख की मदद; जानें किसने किया बड़ा ऐलान

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Aug 2, 2024, 3:27 PM IST
Highlights

दृष्टि IAS के विकास दिव्यकीर्ति ने दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे के पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता देने और Rau's IAS के स्टूडेंट्स को फ्री क्लासेज देने की घोषणा की है। जानें दिव्यकीर्ति के ऐलान के बारे में।

नयी दिल्ली। दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद आलोचनाओं से घिरे 'दृष्टि आईएएस' संस्थान के विकास दिव्यकीर्ति ने दो बड़े ऐलान किए हैं। पहला पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख की मदद और दूसरी Rau's IAS के स्टूडेंट्स को फ्री क्लासेज। हालांकि हादसे के बाद विकास अपनी प्रतिक्रिया देने में देरी पर माफी भी मांग चुके हैं। 

दृष्टि आईएएस ने कही ये बात

Drishti IAS के आधिकारिक 'एक्स' एकाउंट पर किए गए पोस्ट में विकास दिव्यकीर्ति ने पिछले दिनों ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग हादसे पर दुख जताया है। घटना में चार स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। एक स्टूडेंट नीलेश राय जलमग्न सड़क पर करेंट की चपेट में आ गया था, जबकि तान्या सोनी, निविन डाल्विन और श्रेया यादव की कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में जल-भराव की वजह से मौत हो गई थी। उन्होंने कहा है कि यह समय चारों बच्चों के परिवारों के लिए कठिन है। दुख के इस समय में हम उनके साथ खड़े हैं।

पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख की सहायता

उन्होंने आगे लिखा है कि हमें यह पता है कि कोई भी धनराशि बच्चों की मौत की पीड़ा को मिटा नहीं सकती। फिर भी इस दुख के समय में पीड़ित परिवारों से अपनी साझेदारी व्य​क्त करने के लिए विनम्र प्रयास कर रहे है। चारों पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। 

Rau's IAS के वर्तमान स्टूडेंट्स की मदद, फ्री क्लासेज

विकास दिव्य​कीर्ति ने कहा है कि इसके अलावा Rau's IAS के वर्तमान स्टूडेंट्स की मदद को भी हम तैयार हैं। जनरल स्टडी, आप्शनल सब्जेक्ट और टेस्ट सीरिज प्रिपरेशन के लिए फ्री क्लासेज मुहैया कराएंगे। इस सुविधा के लाभ के लिए इच्छुक स्टूडेंट 5 अगस्त से करोल बाग स्थित कार्यालय में हेल्प डेस्क से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। अंत में उन्होंने लिखा, 'हार्दिक संवेदना के साथ, विकास दिव्यकीर्ति'।

ये भी पढें-FASTag Rules 2024: 31 अक्टूबर तक अवश्य पूरी कर लें ये प्रक्रिया वरना भरनी पड़ेगी पेनाल्टी...

click me!