हिंदू कॉलेज ने मिरांडा हाउस को पछाड़ा, NIRF रैंकिंग लिस्ट में किस स्थान पर हैं DU कॉलेज?

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Aug 13, 2024, 10:45 AM IST

NIRF 2024 में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज ने मिरांडा हाउस को पछाड़कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया। जानिए इस साल के कॉलेज रैंकिंग में अन्य प्रमुख डीयू कॉलेजों की स्थिति और रैंकिंग के मापदंड।

NIRF 2024: नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की हालिया लिस्ट में दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के हिंदू कॉलेज ने मिरांडा हाउस को दूसरे स्थान पर धकेलते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। यह बदलाव कॉलेज-वार रैंकिंग में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है। डीयू के 4 अन्य कॉलेजों ने शीर्ष 10 की लिस्ट में जगह बनाई है - सेंट स्टीफंस कॉलेज (तीसरा स्थान), आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (पांचवां स्थान), किरोड़ीमल कॉलेज और लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन (क्रमशः 9वें और 10वें स्थान पर)।

टॉप पोजिशन होने के बावजूद हिंदू कालेज में दिखी ये कमियां?
हिंदू कॉलेज ने टॉप पोजिशन प्राप्त करने के बावजूद टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्च (TLR) पैरामीटर में थोड़ी कमी देखी है, जबकि रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस (RP) के स्कोर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। धारणा (PR) में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि हम अपनी रैंकिंग से बहुत खुश हैं, खासकर इस साल हमारे संस्थान के 125वें वर्ष में। यह हमारे फाउंडिंग फादर्स के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

TLR और RP मापदंडों में कमी की वजह से पिछड़ा मिरांडा हाउस
वहीं, मिरांडा हाउस ने TLR  और RP मापदंडों में कमी देखी है, जिसके कारण इसे टॉप लेवल से हटा दिया गया है। सेंट स्टीफंस कॉलेज ने 14वें स्थान से छलांग लगाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है और आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (ARSD) ने एक स्थान ऊपर उठकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

LSR कालेज की भी एक रैंक खिसकी, 10वें स्थान पर पहुंचा
किरोड़ीमल कॉलेज इस साल नौवें स्थान पर है, जबकि लेडी श्री राम कॉलेज (LSR) 9वें स्थान से थोड़ा गिरकर 10वें स्थान पर आ गया है।  इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एलएसआर की प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने कहा कि हम सुधार के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे। हमने धारणा में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और ग्रेजुएशन आउटकम में भी सर्वोच्च स्कोर किया है। LSR ने टीएलआर और ग्रेजुएट आउटकम (GO) में मामूली गिरावट देखी है। ARSD के प्रिंसिपल ज्ञानतोष कुमार झा ने कहा कि हमारी रिसर्च प्रैक्टिस हमेशा मजबूत रही है और अब हमारी धारणा धीरे-धीरे सुधर रही है।

किरोड़ीमल काॅलेज के प्रींसिपल ने रैंकिंग को बताया समूहिक प्रयासों का फल
किरोड़ीमल कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश खट्टर ने बताया कि यह रैंकिंग हमारे सामूहिक प्रयासों और समर्पण का परिणाम है। एनआईआरएफ में हमारी बेहतर रैंकिंग अकादमिक उत्कृष्टता और समावेशी परिसर संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मिरांडा हाउस की प्रिंसिपल बिजयलक्ष्मी नंदा ने कहा कि हमने स्थिरता और रोजगार में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया है। हम अपने ग्रेजुएशन आउटकम पर और अधिक काम करेंगे और टॉप 3 में अपना स्थान बनाए रखने की खुशी है।

 


ये भी पढ़ें...
NIRF रैंकिंग 2024: NLSIU, बेंगलुरु लगातार 7वीं बार टॉप पर, ये हैं देश की बेस्ट लॉ यूनिवर्सिटीज

 

click me!