NCERT ने 123 पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फीस और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त करें।
NCERT Recruitment 2024: नेशनल काउंसिल ऑफ एजूकेशनल रिशर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने 123 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट NCERT की वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती अभियान का उद्देश्य NCERT, नई दिल्ली और अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर और शिलांग में स्थित इसकी कंपोनेट यूनिट में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पोस्ट को भरना है।
NCERT Recruitment 2024 के लिए कितनी लगेगी एप्लीकेशन फीस?
कैंडिडेटों को 16 अगस्त 2024 तक या उससे पहले अपने एप्लीकेशन फार्म जमा कर सकते हैं। ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार UR/OBC/EWS से संबंधित आवेदकों को ऑनलाइन पेमेंट मोड के माध्यम से 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा। पेमेंट का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। महिला एप्लीकेंट और SC/ST/PWD से संबंधित लोगों को शुल्क के पेमेंट से छूट दी गई है। एक बार पेमेंट किए जाने के बाद, किसी भी परिस्थिति में शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
एनसीईआरटी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए फाॅलों करें ये स्टेप
NCERT भर्ती 2024 के लिए क्या है सैलरी?
1. प्रोफ़ेसर: 1,44,200 रुपये के रिजनेबल इंट्री सेलरी के साथ एजूकेशनल स्टेटस 14 (पूर्व-संशोधित वेतनमान: 37,400-67,000 रुपये AGP-10,000 के साथ)
2. एसोसिएट प्रोफेसर: 1,31,400 रुपये के रिजनेबल इंट्री सेलरी के साथ एजूकेशनल स्टेटस 13A (पूर्व-संशोधित वेतनमान: 37,400-67,000 रुपये AGP-9,000 के साथ)
3. असिस्टेंट प्रोफेसर/असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 1,44,200 रुपये केरिजनेबल इंट्री सेलरी के साथ एजूकेशनल स्टेटस 10 57,700 (पूर्व-संशोधित वेतनमान: रु. 15,600-39,100 AGP-6,000 के साथ)
ये भी पढ़ें...
iPad और iPhone यूजर्स के लिए हाई रिस्क वॉर्निंग, जानें कैसे रखें पर्सनल डिटेल्स को सुरक्षित