लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः NCERT में 123 पोस्ट के लिए निकली वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी, चेक डिटेल

By Surya Prakash TripathiFirst Published Aug 4, 2024, 4:11 PM IST
Highlights

NCERT ने 123 पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फीस और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त करें।

NCERT Recruitment 2024: नेशनल काउंसिल ऑफ एजूकेशनल रिशर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने 123 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट NCERT की वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती अभियान का उद्देश्य NCERT, नई दिल्ली और अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर और शिलांग में स्थित इसकी कंपोनेट यूनिट में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पोस्ट को भरना है।

NCERT Recruitment 2024 के लिए कितनी लगेगी एप्लीकेशन फीस?
कैंडिडेटों को 16 अगस्त 2024 तक या उससे पहले अपने एप्लीकेशन फार्म  जमा कर सकते हैं। ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार UR/OBC/EWS से संबंधित आवेदकों को ऑनलाइन पेमेंट मोड के माध्यम से 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा। पेमेंट का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। महिला एप्लीकेंट और SC/ST/PWD से संबंधित लोगों को शुल्क के पेमेंट से छूट दी गई है। एक बार पेमेंट किए जाने के बाद, किसी भी परिस्थिति में शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

एनसीईआरटी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए फाॅलों करें ये स्टेप

  • 1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं।
  • 2. होमपेज पर डिक्लेरेशन एरिया में "वैकेंसियों" सेक्शन पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा।
  • 3. "सीधी भर्ती के तहत रिक्त शैक्षणिक पदों को भरने के लिए विज्ञापन संख्या 174/2024 ||
  • 4. अभी अप्लाई करें" पर क्लिक करें, फिर आवश्यक डिटेल भरें और सबमिट कर दें।
  • 5. अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का यूज करके लॉग इन करें।
  • 6. फ़ॉर्म पूरा करें, पोस्ट सेलेक्ट करें, और "सबमिट" पर क्लिक कर दें।
  • 7. फ्यूचर के लिए एक फार्म का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

NCERT भर्ती 2024 के लिए क्या है सैलरी?
1. प्रोफ़ेसर: 1,44,200 रुपये के  रिजनेबल इंट्री सेलरी के साथ एजूकेशनल स्टेटस 14 (पूर्व-संशोधित वेतनमान: 37,400-67,000 रुपये AGP-10,000 के साथ)
2. एसोसिएट प्रोफेसर: 1,31,400 रुपये के रिजनेबल इंट्री सेलरी के साथ एजूकेशनल स्टेटस 13A (पूर्व-संशोधित वेतनमान: 37,400-67,000 रुपये AGP-9,000 के साथ)
3. असिस्टेंट प्रोफेसर/असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 1,44,200 रुपये केरिजनेबल इंट्री सेलरी के साथ एजूकेशनल स्टेटस 10 57,700 (पूर्व-संशोधित वेतनमान: रु. 15,600-39,100 AGP-6,000 के साथ)


ये भी पढ़ें...
iPad और iPhone यूजर्स के लिए हाई रिस्क वॉर्निंग, जानें कैसे रखें पर्सनल डिटेल्स को सुरक्षित


 

click me!