नई दिल्ली। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी प्रोसीजर टीम (CERT-in) ने iPad और iPhone यूजर्स के लिए हाई रिस्क वॉर्निंग जारी की है। कुछ वर्जन में टेक्निकल खामियां पाई गई हैं, जिससे यूजर्स की पर्सनल डिटेल में सेंध लग सकती है। संगठन ने उन डिवाइस की लिस्ट भी जारी की है, जो इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यूजर्स को इस दौरान कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए।

सेंट्रल गर्वनमेंट ने जारी की अहम एडवाइजरी
iPad और iPhone यूजर्स के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की गई है। सेंट्रल गर्वनमेंट के अधीन काम करने वाली एक संस्था ने Apple के कुछ प्रोडक्ट में टेक्निकल खामियां पकड़ी हैं, जो यूजर्स की सिक्योरिटी और निजता के लिए खतरा बन सकती हैं। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी प्रोसीजर टीम (CERT-in) ने उन डिवाइस की लिस्ट भी जारी की है, जिनसे खासतौर पर सावधान रहने की जरूरत है।

पर्सनल डिटेल को क्यों जताया गया खतरा?
इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी प्रोसीजर टीम (CERT-in) ने कहा कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के निजी डेटा से छेड़छाड़ कर सकते हैं। पर्सनल डिटेल में सेंध लगा सकते हैं। संगठन ने यूजर्स को स्पूफिंग से भी आगाह किया है। सरकार द्वारा जारी की गई हाई रिस्क एलर्ट में कहा गया है कि इन खामियों के कारण कंपनी के iPhone, iPad और अन्य डिवाइस के सॉफ्टवेयर प्रभावित हो सकते हैं।

कुछ चुनिंदा Apple डिवाइस में खामियां
ये खामियां हमलावरों को सेंसटिव डिटेल तक पहुंचने और डिवाइस को अपनी इच्छानुसार इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकती हैं। यहां तक ​​कि हमलावर सिक्योरिटी बैन को भी दरकिनार कर सकते हैं। CERT-In ने यूजर्स से Apple से लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करने का आग्रह किया है।

इन डिवाइस के लिए रिस्क भरा एलर्ट जारी
कमजोरियां कई Apple सॉफ़्टवेयर को प्रभावित करती हैं, जिनमें iOS और iPadOS के 17.6 और 16.7.9 से पहले के वर्जन, macOS Sonoma के 14.6 से पहले के वर्जन, macOS Ventura के 13.6.8 से पहले के वर्जन, macOS Monterey के 12.7.6 से पहले के वर्जन, watchOS के 10.6 से पहले के वर्जन, tvOS के 17.6 से पहले के वर्जन, visionOS के 1.3 से पहले के वर्जन, Safari के 17.6 से पहले के वर्जन शामिल हैं।

iPad और iPhone की इन डिवाइसों पर भी जारी हुआ एलर्ट

  1. 17.6 से पहले के Safari वर्जन
  2. 17.6 से पहले के iOS और iPadOS वर्जन
  3. 16.7.9 से पहले के iOS और iPadOS वर्जन
  4. 14.6 से पहले के MacOS Sonoma वर्जन
  5. 13.6.8 से पहले के MacOS Ventura वर्जन
  6. 12.7.6 से पहले के MacOS Monterey वर्जन
  7. 10.6 से पहले के WatchOS वर्जन
  8. 17.6 से पहले के TvOS watchOS वर्जन
  9. 1.3 से पहले के VisionOS वर्जन

यूजर्स को सुरक्षित रहने के लिए क्या करना चाहिए?
खुद को सुरक्षित रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप Apple द्वारा जारी लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर वर्जन का यूज करें। ऐप डाउनलोड करने या किसी भी फेंक लिंक पर क्लिक करने के लिए किसी भी साइट पर भरोसा न करें।


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: PPF और बैंक एकाउंट में अब बनाए जा सकेंगे 4 नॉमिनी, बदलेंगे 6 नियम