mynation_hindi

बदल गए EPFO क्लेम के रूल- बैंक पासबुक अपलोडिंग समेत देखे क्या-क्या और क्यों की गई चेंजिग?

Surya Prakash Tripathi |  
Published : May 31, 2024, 03:05 PM IST
बदल गए EPFO क्लेम के रूल- बैंक पासबुक अपलोडिंग समेत देखे क्या-क्या और क्यों की गई चेंजिग?

सार

EPFO New Rule: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सर्टेन क्लेम को ऑनलाइन दाखिल करते समय वैलिड बैंक पासबुक या चेक लीफ की इमेज अपलोड करने की आवश्यकताओं में मेजर चेंज की घोषणा की है।

EPFO New Rule: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सर्टेन क्लेम को ऑनलाइन दाखिल करते समय वैलिड बैंक पासबुक या चेक लीफ की इमेज अपलोड करने की आवश्यकताओं में मेजर चेंज की घोषणा की है। इन अपडेटेड प्रॉसेज का मकसद ऑनलाइन क्लेम के प्रॉसेज को सरल और तेज़ बनाना है। नई जानकारी के लिए मेंबर आधिकारिक EPFO ​​वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस अपडेट का उद्देश्य प्रॉसेज को सुव्यवस्थित करना और क्लेम के रिजेक्शन को कम करना है।

उन्नत सत्यापन विधियां (Enhanced Verification Methods)

  • क्लेम की एक्वेरेसी को इंश्योर करने के लिए EPFO ​​अतिरिक्त वेरीफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • ऑनलाइन बैंक KYC वेरीफिकेशन: EPFO ​​संबंधित बैंक या भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के माध्यम से सीधे बैंक विवरण सत्यापित करेगा।
  • DSC के माध्यम से इंप्लायर वेरिफिकेशन: इंप्लायर डिजिटल सिग्नेचर प्रमाणपत्र (DSC) का उपयोग करके बैंक एकाउंट डिटेल को वैलिड कर सकते हैं।
  • सीडेड आधार वेरीफिकेशन: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) बैंक एकाउंट से जुड़े आधार नंबर को वेरीफाइ करेगा।
  • इन उपायों से क्लेम प्रॉसेज में तेज़ी आने और वेरीफाइड बैंक पासबुक या चेक लीफ़ इमेज जमा न करने के कारण रिजेक्शन को कम करने की उम्मीद है।

 

ऑफिसियल सर्कुलर और इलिजीबिलीटी क्राइटेरिया
EPFO ​​नोटिफिकेशन 28 मई, 2024 के मुताबिक, "ऑनलाइन फिल क्लेम के क्विक सेटलमेंट की सुविधा के लिए और ऑनलाइन क्लेम फिर  करते समय चेक लीफ/ वेरीफाइड बैंक पासबुक की इमेज अपलोड न करने के कारण क्लेम के रिजेक्शन को कम करने के लिए CPFC की मंजूरी से कुछ पात्र मामलों के लिए चेक लीफ/ वेरीफाइड बैंक पासबुक की इमेज अपलोड करने की अनिवार्य आवश्यकता में छूट देने का निर्णय लिया गया है, जो कुछ वेरीफिकेशन पर आधारित है, जिसमें संबंधित बैंक/NPCI द्वारा बैंक KYC का ऑनलाइन वेरीफिकेशन, DSC का उपयोग करके इंप्लायर द्वारा बैंक KYC का वेरीफिकेशन, UIDAI द्वारा वेरीफाइड सीडेड आधार नंबर आदि शामिल हैं।"

इलिजीबिलिटी और डाक्यूमेंटेशन की रिक्वायरमेंट

  • बैंक डिटेल KYC या अन्य तरीकों से वेरीफाई किए गए हैं।
  • क्लेम एामउंट एक निश्चित लिमिट से कम है।
  • EPFO ​क्लेम के लिए आईडियल असिस्टेंट डाक्यूमेंट मेंबर के नाम, बैंक एकाउंट नंबर और IFSC कोड के साथ एक मूल रद्द चेक है।   
  • बैंक मैनेजर द्वारा प्रमाणित बैंक पासबुक का फर्स्ट पेज भी चेकबुक न होने पर प्रयोग किया जा सकता है।  

 


ये भी पढ़ें...
500 मीटर अंदर समुद्र में स्थित चट्टान पर बना है ये मेमोरियल- 650 कारीगरों ने बिना मजदूरी के 2081 दिन किया काम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें