शेयर मार्केट में करना चाहते हैं इन्वेस्ट तो म्यूचुअल फंड से बेहतर है ये प्लेटफार्म- मिल रहा 100 फीसदी रिटर्न

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jun 25, 2024, 1:29 PM IST
Highlights

Best Investment Platform: ETF एक ऐसा इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म जिसे म्यूचुअल फंड से इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। ये बात अलग है कि हमारे देश में अभी लोगों का म्यूचुअल फंड पर ज्यादा भरोसा है, यही वजह है कि लोग इसमें अभी बहुत कम इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं।

Best Investment Platform: ETF एक ऐसा इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म जिसे म्यूचुअल फंड से इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। ये बात अलग है कि हमारे देश में अभी लोगों का म्यूचुअल फंड पर ज्यादा भरोसा है, यही वजह है कि लोग ETF में अभी बहुत कम इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। बावजूद इसके आंकड़ों पर अगर गौर करें तो बीते कुछ सालों में ETF में इन्वेस्टरों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। यही वजह है कि लोगों में अब ETF को जानने के प्रति उत्सुकता बढ़ रही है। अगर उनमें से आप भी एक हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक जरूर पढ़ें। 

ETF दे रहा बेस्ट रिटर्न 
यदि कोई भी एक खास रणनीति के तहत ETF में इन्वेस्टमेंट करता है, तो दूसरों की अपेक्षा अधिक प्रॉफिट कमा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार बीते कुछ सालों में ETF ने म्यूचुअल फंड की अपेक्षा ज्यादा प्राफिट मार्जिन दी है। यहीं वजह है कि शेयर मार्केट के इन्वेस्टर्स में ETF के प्रति रूझान बढ़ा है। 

ETF क्या है?
आईए आपको बताते है कि आखिर ये ETF नाम की बला है क्या? सरल भाषा में बताए तो ETF इन्वेस्टमेंट का एक शानदार ऑप्शन है। एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) के माध्यम से शेयरों के एक सेट में इन्वेस्ट किया जाता है। ये इन्वेस्टमेंट अमूमन विशेषतौर पर एक खास इंडेक्स को ट्रैक करता है।

ETF में कैसे करें इन्वेस्टमेंट?
स्टाॅक मार्केट के जैसे ही ETF को भी स्टाॅक एक्सचेंजों पर से बाय और सेल किया जा सकता है। ETF को ट्रेडिंग पीरियड के दौरान कभी भी सेल किया जा सकता है। ETF भी एकदम शेयर की तरह ही बाय एवं सेल किए जा सकते हैं। ETF में इन्वेस्टमेंट के इच्छुक लोगों के पास एक डिमैड अकाउंट होना आवश्यक है।

ETF में कब करें इन्वेस्ट?
ETF में इन्वेस्ट करने के लिए वर्तमान टाइम को ही चूज करना सबसे आवश्यक होता है। बिना जानकारी के ETF में इन्वेस्ट करके आप फंस सकते हैं। इसलिए ETF इन्वेस्टर का सबसे इजी वे है- 'Buy on Dips', यानी जब-जब मार्केट में या ETF इंडेक्स में फॉल आए आप ETF में इन्वेस्ट करना चाहिए। मसलन यदि महीने में 5 दिन ही शेयर बाजार में डाउन फॉल आता है, तो आप इन 5 दिन में ही ईटीएफ में इन्वेस्ट कर सकते हैं। यदि आपको 50,000 रुपये ईटीएफ में लगाना है, तो आप उसे 5 भागों में डिवाइड करके, जिस-जिस दिन इंडेक्स में फॉल देखने को मिले, उस-उस दिन 10-10 हजार करके इन्वेस्ट कर सकते हैं। 

 


ये भी पढ़ें...
माइक्रोसाॅफ्ट यूजर्स तुरंत अपडेट कर लें सिस्टम- नहीं तो सिक्योरिटी बग हो सकते हैं खतरनाक- फॉलों करे ये स्टेप 

click me!