FMGE 2024: फॉरेन में मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक कैंडिडेटों के लिए सुनहरा मौका- जल्दी करें अप्लाई

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published May 17, 2024, 11:20 AM IST

FMGE 2024: विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक कैंडिडेटों के लिए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट इग्जामिनेशन में भाग लेने का सुनहरा मौका है। 6 जुलाई को होने वाली इस विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (Foreign Medical Graduate Examination-FMGE) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

FMGE 2024: विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक कैंडिडेटों के लिए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट इग्जामिनेशन में भाग लेने का सुनहरा मौका है। 6 जुलाई को होने वाली इस विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (Foreign Medical Graduate Examination-FMGE) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट 20 मई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए NBE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। एप्लिकेशन फार्म भरने के लिए पेमेंट विंडो 24 से 28 मई 2024 तक खुलेंगी।

FMGE 2024 में शामिल होने के लिए क्या है क्वालिफिकेशन?
Foreign Medical Graduate Examination (FMGE) के फॉर्म में किसी जानकारी को सुधारने के लिए एडिट विंडो 7 से 10 जून 2024 तक खुलेगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 1 जुलाई 2024 को जारी किए जाएंगे।  रिजल्ट 6 अगस्त 2024 तक घोषित किए जाने की उम्मीद है। लाइसेंसिंग एग्जाम NBEMS द्वारा भारतीय या विदेशी नागरिकों की स्क्रीनिंग के लिए द्विवार्षिक रूप से आयोजित की जाती है, जिनके पास भारत के बाहर किसी भी मेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान की गई प्राइमरी मेडिकल क्वालीफिकेशन है और जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या किसी राज्य चिकित्सा परिषद (state medical council) के साथ प्रोविजनल या परमानेंट रजिस्ट्रेशन प्राप्त करना चाहते हैं। FMGE का लास्ट सेशन 20 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया था।

FMGE 2024: कितना होगा एग्जाम टाइम?
विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा (Foreign Medical Graduate Examination) में 300 मल्टिपल च्वासइ क्वेश्चन (MCQ) वाला एक पेपर होगा। एग्जाम कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाता है। जिसमें प्रत्येक क्वेश्चन के लिए 4 उत्तर या विकल्प होंगे। कैंडिडेटों को प्रत्येक क्वेश्चन में दिए गए सही या सबसे उपयुक्त आंसर पर टिक करना है। पेपर एक ही दिन में 2 सेशन में होगा। प्रत्येक सेशन में 150 क्वेश्चन होंगे, जिन्हें 150 मिनट में साल्व करना होगा। दोनों भागों के बीच एक निर्धारित ब्रेक रहेगा। एग्जाम का पहला सेशन सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे होगा।

FMGE 2024: और क्या होंगे एग्जाम के रूल?
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार प्रत्येक सेशन के क्वेश्चन पेपर को कई टाइम बॉड सेक्शन में डिवाइड किया जाएगा। एग्जांपल के लिए अगर क्वेश्चन पेपर के प्रत्येक सेशन में 3 सेक्शन (सेक्शन A, B और C) हैं, तो ऐसे प्रत्येक सेक्शन में 50 प्रश्न होंगे और प्रत्येक सेक्शन के लिए 50 मिनट का टाइम मिलेगा। कैंडिडेटों को पिछले सेक्शन के लिए मिले टाइम के पूरा होने तक अगले सेक्शन में जाने के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा और उन्हें उस सेक्शन के लिए मिले टाइम के पूरा होने के बाद दूसरे सेक्शन के क्वेश्चन का रिव्यू करने/आंसर को मोडिफाई करने की अनुमति मिलेगी। पिछले सेक्शन के टाइम बॉड के पूरा होने के बाद अगले सेक्शन के क्वेश्चन अपने आप शुरू हो जाएंगे।

FMGE 2024: क्वेश्चन के रिव्यू मार्क का मिलेगा ऑप्शन
कैंडिडेटों को किसी भी क्वेश्चन को चाहे प्रयास किया गया हो या नहीं, रिव्यू के लिए मार्क करने का ऑप्शन दिया जाता है, जिसका अर्थ है कि कैंडिडेट को किसी सेक्शन के टाइम बॉड समाप्त होने से पहले सेक्शन में इन प्रश्नों को फिर से देखने का ऑप्शन मिलेगा। एग्जाम पास करने के लिए छात्रों को एग्जाम में 300 में से मिनिमम 150 नंबर का स्कोर करना अनिवार्य होगा। FMGE में रिवैल्युएशन/ग्रेस मार्क देने का कोई रूल नहीं है।


ये भी पढ़ें...
12वीं पास स्टूडेंटों के लिए बड़े काम की है IIT Madras की ये डिग्री- JEE Main Or Advanced की भी जरूरत नहीं

 

click me!