गुड न्यूज: इन 41 बीमारियों की दवाएं होंगी सस्ती, शुगर-हार्ट-एंटीबोटिक्स और लिवर डिजीज की मेडिसिन भी शामिल

आम लोगों के लिए आज राहत भरी खबर आई है। शुगर, हार्ट, एंटीबायोटिक्स और लीवर डिजीज समेत 41 बीमारियों में यूज होने वाली दवाएं सस्ती होंगी। आइए डिटेल में जानते हैं।

Which medicine prices became cheaper: National Pharmaceuticals Pricing Authority (NPPA) ने दवाओं की कीमतें कंट्रोल करने का फैसला लिया है। उनमें 41 दवांए और 6 फॉर्मूलेनशन शामिल हैं। जैसे-शुगर, लिवर, एलर्जी, एंटीबायोटिक्स, इंफेक्शन, हार्ट, एंटासिड, मल्टीविटामिन, दर्द की दवाएं। इन दवाओं के दाम अब जल्द ही कम हो जाएंगे।

NPPA की 143वीं बैठक में लिया गया फैसला

NPPA की 143वीं बैठक में यह फैसला लिए जाने के बाद गजेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कंपनियों को तत्‍काल प्रभाव से डीलर्स और स्टॉकिस्ट को भी इस सिलसिले में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि दवा की कीमत के अलावा सिर्फ जीएसटी का भुगतान ही कस्टमर से लिया जा सकता है। वह भी तब जब कम्पनी ने जीएसटी का भुगतान किया हो।

आम लोगों को राहत देने वाला फैसला

सरकार का यह फैसला आम लोगों को राहत देने वाला है। इन दवाओं की बढ़ती हुई कीमतों को नियंत्रित करने के मकसद से यह फैसला लिया गया। वर्तमान में देश में ज्यादातर लोग शुगर, हार्ट, इंफेक्शन और तमाम डिजीज से जूझ रहे हैं। देश में डायबिटिज के रोगियों की संख्या ही 10 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। 

दवाओं की कीमत कम करती है NPPA

शुगर और अन्य बीमारियां देश में आम होती जा रही है। ऐसे में इनसे जुड़ी दवाओं के दाम कम होंगे तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। आम लोगों की पहुंच इन दवाओं तक आसान होगी। दवाओं की ज्यादा कीमत की वजह से लोगों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आपको बता दें कि सरकारी रेगुलेटरी एजेंसी NPPA देश में फार्मास्युटिकल दवाओं की कीमतों को कंट्रोल करने काम करती है।

ये भी पढें-मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी को ED अरेस्ट कर सकेगी या नहीं? जानिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मतलब ...

click me!