Gold Silver Rate: अक्षय तृतीया से पहले बढ़े सोने चांदी के दाम- देखे 11 प्रमुख शहरों के रेट

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published May 6, 2024, 12:20 PM IST

Gold Silver Rate Today : मई महीने के दूसरे बिजिनेस वीक के पहले  दिन सोमवार को  गोल्ड-सिल्वर के रेट में तेजी देखी गई। अक्षय तृतीया से पहले सोने चांदी की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। आज गोल्ड में 220 रुपए और सिल्वर में 1000 रुपए का उछाल आया है।

Gold Silver Rate Today : मई महीने के दूसरे बिजिनेस वीक के पहले  दिन सोमवार को  गोल्ड-सिल्वर के रेट में तेजी देखी गई। अक्षय तृतीया से पहले सोने चांदी की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। आज गोल्ड में 220 रुपए और सिल्वर में 1000 रुपए का उछाल आया है। जिसके बाद सोने का रेट 72000 और चांदी के रेट 84000 के पार पहुंच गया है।

Gold Silver Rate Today : देश में सोने चांदी का 6 मई को रेट
MCX एक्सचेंज पर 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना सोमवार सुबह 0.43 फीसदी या 306 रुपये की तेजी के साथ 70,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वैश्विक स्तर पर भी सोने में तेजी देखने को मिली है। MCX एक्सचेंज पर 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 1.06 फीसदी या 857 रुपये की बढ़त के साथ 81,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वैश्विक स्तर पर भी चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है।

Gold Silver Rate Today : वैश्विक स्तर पर क्या ट्रेंड कर रहा है रेट?
कॉमेक्स पर सोने का रेट 0.42 फीसदी या 9.70 डॉलर की बढ़त के साथ 2318 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। वहीं सोना हाजिर 0.39%  या 9.07 डॉलर की बढ़त के साथ 2310.81 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। चांदी का वैश्विक भाव 1.76 फीसदी या 0.47 डॉलर की बढ़त के साथ 27.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी हाजिर 1.31 फीसदी या 0.35 डॉलर की बढ़त के साथ 26.91 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है। 

Gold Rate Today
दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा मार्केट में आज 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का रेट 72, 200 रुपये, हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा मार्केट में 72, 050 रुपये और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 72, 110 रुपये, भोपाल और इंदौर में 72,100 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

Silver Rate Today
दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता सराफा मार्केट में आज 01 किग्रा चांदी का रेट (Silver Rate Today) 84, 000 रुपये ट्रेंड कर रहा है। चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद और केरल सराफा मार्केट में भी  84, 000 रुपये का ही रेट चल रहा है। भोपाल और इंदौर में 1 किग्रा. चांदी का रेट 87,500 रुपए ट्रेंड कर रहा है।


ये भी पढ़ें...
Stock Market : मजबूती के बाद लुढ़का शेयर मार्केट, Sensex पहुंचा 74,000 के नीचे, निफ्टी मिडकैप वीक

 

click me!