Google Pixel 9: इन दो वॉक-इन रिटेल और सर्विस सेंटर पर मिलेंगे Google Pixel 9 सीरीज

By Surya Prakash TripathiFirst Published Aug 14, 2024, 1:09 PM IST
Highlights

Google ने Pixel 9 सीरीज, Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 को भारत में लॉन्च किया। नए वॉक-इन रिटेल और सर्विस सेंटर के साथ, ये डिवाइस Flipkart और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स के ज़रिए उपलब्ध होंगे। जानें बिक्री के डिटेल क्या हैं?

Google Pixel 9 सीरीज को कंपनी ने मंगलवार को Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 वायरलेस हेडसेट के साथ लॉन्च किया। सर्च दिग्गज के लेटेस्ट डिवाइस भारत में Flipkart के ज़रिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं Google ने यह भी घोषणा की कि कस्टमर इन्हें भारत में स्थापित किए गए नए रिटेल स्टोर के ज़रिए भी खरीद सकेंगे। कंपनी के अनुसार ये सेंटर उसी दिन मरम्मत की सुविधा भी देंगे। नए Pixel स्मार्टफ़ोन और वियरेबल्स देश में थर्ड-पार्टी रिटेल आउटलेट के ज़रिए भी खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

Google ने की ये घोषणा
अपने नए Pixel स्मार्टफ़ोन और वियरेबल्स के लिए ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर के अलावा Google ने घोषणा की कि उसने भारत में पहले Pixel 8 हैंडसेट का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि वह भारत में मिडरेंज Pixel 8a मॉडल का निर्माण भी शुरू करेगी।

Google ने नए वॉक-इन रिटेल और सर्विस सेंटर खोले
हाल ही में घोषित Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold भारत में दो नए वॉक-इन सेंटर के ज़रिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे, जो गुरुवार को बेंगलुरु और दिल्ली में खोले जाएंगे। Google ने यह भी कहा कि फ्यूचर में मुंबई में तीसरा स्टोर खोला जाएगा।

8-इंच OLED डिस्प्ले वाला Pixel 9 Pro Fold किस कीमत पर हुआ लॉन्च
कंपनी की लेटेस्ट डिवाइस बेचने के अलावा Google इन सेंटर पर Pixel स्मार्टफ़ोन, स्मार्टवॉच, वायरलेस हेडसेट, साथ ही Fitbit और Nest डिवाइस की मरम्मत, रिप्लेसमेंट और सहायता भी प्रदान करेगा। कंपनी का कहना है कि Flipkart के F1 Info Solutions और Services उसे कुछ प्रोडक्ट्स पर उसी दिन मरम्मत की पेशकश करने में सक्षम बनाएगी।

2 रिटेल आउटलेट के ज़रिए बेचे जाएंगे इस सिरीज के मोबाइल हैंडसेट
Google ने भारत में अपने Pixel और Nest डिवाइस को खास तौर पर Flipkart के ज़रिए बेचा है, लेकिन Pixel 9 सीरीज, Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 के आने से यह बदलने वाला है। ये नए डिवाइस देश के 15 शहरों में 150 से ज़्यादा क्रोमा और रिलायंस डिजिटल रिटेल आउटलेट के ज़रिए उपलब्ध होंगे। कंपनी के पिछले डिवाइस की तरह इन्हें भी Flipkart के ज़रिए खरीदा जा सकेगा।

सबसे पहले किस सिरीज की होगी बिक्री?
कंपनी के मुताबिक, भारत में सबसे पहले Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL की बिक्री होगी, जो 22 अगस्त से इन रिटेल आउटलेट के ज़रिए उपलब्ध होंगे। Google की तरफ़ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कंपनी के पुराने Pixel स्मार्टफ़ोन और वियरेबल डिवाइस ऑफ़लाइन रिटेल चैनल के ज़रिए भी उपलब्ध होंगे या नहीं।

 


ये भी पढ़ें...
UGC NET 2024: यूजीसी नेट एग्जाम रिसेड्यूल, जाने क्यों बदली डेट, ACI स्लिप डाउनलोड करने का ये है तरीका

click me!