नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 26 अगस्त 2024 को होने वाले UGC NET 2024 Exam में से एक को अगले दिन के लिए रिशेड्यूल किया है। अब यह परीक्षा 27 अगस्त 2024 को होगी। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यूजीसी नेट परीक्षा रिशेड्यूल्ड की गई है। बाकी एग्जाम पूर्व निर्धारित डेट पर ही होंगे।

NTA ने बताई एग्जाम रिशेड्यूल्ड करने की ये वजह
NTA द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में कहा गया है, "26 अगस्त 2024 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 26 अगस्त 2024 की परीक्षा को रिशेड्यूल्ड करने का निर्णय लिया है। 26 अगस्त 2024 को होने वाली परीक्षा 27 अगस्त 2024 को होगी।"

कब से कब तक होना है UGC NET एग्जाम?
NTA 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में 83 सब्जेक्ट्स के लिए आयोजित की जाएगी। UGC NET का जून सेशन, जो पहले 18 जून के लिए निर्धारित था, पेपर लीक के आरोपों के कारण रद्द कर दिया गया था। हालांकि, जांच में पुष्टि हुई कि कोई लीक नहीं हुई थी।

कुल कितनी लैंग्वेज में होने हैं एग्जाम?
UGC NET में हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, अरबी, भाषा विज्ञान, नेपाली, मराठी, तेलुगु, उर्दू, चीनी, डोगरी, मणिपुरी, असमिया, गुजराती, फारसी, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी, राजस्थानी, श्रम कल्याण, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, और जनसंचार और पत्रकारिता सहित 83 विषय शामिल होंगे।

एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप कैसे करें डाउनलोड?
NTA ने पहले 21, 22 और 23 अगस्त 2024 को होने वाली यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) के लिए एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की थी। जिन कैंडिडेटों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे यूजीसी-नेट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। अप्लीकेंट्स को स्लिप तक पहुंचने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।

 


ये भी पढ़ें...
कितने दिनों में आएगा इनकम टैक्स रिफंड? स्टेटस चेक करने का ये है आसान प्रॉसेस