mynation_hindi

ICSI कंपनी सचिव एग्जाम दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें अप्लाई प्रॉसेस से पूरी डिटेल!

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Aug 27, 2024, 04:10 PM IST
ICSI कंपनी सचिव एग्जाम दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें अप्लाई प्रॉसेस से पूरी डिटेल!

सार

ICSI ने दिसंबर 2024 कंपनी सचिव परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जानें आवेदन प्रक्रिया, फीस, अंतिम तिथियां, और परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी।

नई दिल्ली। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने दिसंबर 2024 में आयोजित होने वाली कंपनी सचिव परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट बिना किसी लेट फीस के 25 सितंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।

ICSI ने लेट फीस के साथ क्या बताई है अप्लाई करने की लास्ट डेट?
लेट फीस के साथ एप्लीकेशन 10 अक्टूबर 2024 तक जमा किए जा सकते हैं। हाई क्वालिफिकेशन के आधार पर छूट के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी 10 अक्टूबर 2024 है।इसके अलावा कैंडिडेट एग्जाम सेंटर, मॉड्यूल, माध्यम, ऑप्शनल सब्जेक्ट में परिवर्तन, छूट अनुरोध को रद्द करने या हाई क्वालिफिकेशन पर छूट देने के लिए डाक्यूमेंट्स को पुनः जमा करने जैसी नॉमिनेशन सर्विसेज के लिए 20 नवंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।

एग्जाम फीस और पेमेंट की जानकारी
कार्यकारी कार्यक्रम के लिए प्रति मॉड्यूल या समूह के लिए 1,500 रुपये का एग्जाम फीस निर्धारित किया गया है, जबकि पेशेवर प्रोग्राम के लिए यह शुल्क 1,800 रुपये प्रति मॉड्यूल या समूह है। ICSI ने स्पष्ट किया है कि बिना वैलिड फीस रसीद के सभी परीक्षा आवेदन बिना किसी सूचना के अस्वीकृत कर दिए जाएंगे। यदि किसी कारणवश बैंक/डेबिट/क्रेडिट कार्ड एकाउंट से एमाउंट कट जाता है, लेकिन एक्नॉलेजमेंट आटोमैटिक रूप से उत्पन्न नहीं होता है, तो छात्रों को अपने बैंक से पेमेंट की स्थिति की पुष्टि करनी होगी।

प्री-एग्जामिनेशन टेस्ट और ODOP की क्या हैं शर्तें?
एग्जाम सेशन (एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल) में नामांकन के लिए प्री-एग्जामिनेशन टेस्ट उस एग्जाम नाॅमिनेशन सेशन की कट-ऑफ डेट से एक कार्य दिवस पहले शाम 5:30 बजे तक पूरा करना होगा। यह शर्त 1 जून 2019 या उसके बाद रजिस्टर्ड छात्रों के लिए लागू होती है, जो पाठ्यक्रम 2017/2022 के तहत मेन एग्जाम्स में नाॅमिनेशन के लिए आवश्यक है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सभी निर्देशों का पालन करें और टाइम लिमिट के भीतर अप्लाई प्रॉसेस को पूरा करें। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ICSI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

 


ये भी पढ़ें...
BSNL 4G सिम लेने से पहले चेक करें एरिया का नेटवर्क, ये है आसान ट्रिक

 
 
 
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें