Utility News

BSNL 4G सिम लेने से पहले चेक करें एरिया का नेटवर्क, ये है आसान ट्रिक

Image credits: Twitter

कब है BSNL 4G लॉन्च डेट?

BSNL 4G लॉन्च डेट की जानकारी और दिल्ली में BSNLनेटवर्क कवरेज की जांच कैसे करें। जानें कैसे सस्ते रिचार्ज प्लान और बेहतर नेटवर्क के साथ BSNLअन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे रहा है।

Image credits: Twitter

BSNL 4G नेटवर्क पर कर रहा तेजी से काम

BSNL ने  बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए नए ऑफर्स और सस्ते प्लान्स पेश किए हैं। साथ ही BSNL 4G नेटवर्क पर भी काम कर रही है ताकि बेहतर नेटवर्क कवरेज और हाई-स्पीड डेटा दे सके।
 

Image credits: Twitter

BSNL के हैं सस्ते रिचार्ज प्लान्स

अगर आप भी BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान्स का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपके एरिया में BSNL का नेटवर्क उपलब्ध है या नहीं।
 

Image credits: Twitter

दिल्ली में BSNL 4G नेटवर्क की स्थिति

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और BSNL सिम यूज करना चाहते हैं, तो आपको अपने एरिया में BSNL नेटवर्क कवरेज की जानकारी होनी चाहिए।

Image credits: Twitter

नेटवर्क की स्थिति जरूर कर लें चेक

नेटवर्क की अच्छी या खराब स्थिति यह तय करने में मदद कर सकती है कि आपको BSNL का सिम कार्ड लेना चाहिए या नहीं। 
 

Image credits: Twitter

BSNL नेटवर्क चेक करने के लिए करें इस ऐप का यूज

दिल्ली में BSNL नेटवर्क चेक करने के लिए ओपनसिग्नल (OpenSignal) ऐप यूज कर सकते हैं। इस ऐप यह जानने में मदद मिलेगी कि क्षेत्र में BSNL 2G, 3G, 4G या 5G नेटवर्क कवरेज है या नहीं।
 

Image credits: Twitter

कैसे चेक करें BSNL नेटवर्क कवरेज

ओपनसिग्नल ऐप डाउनलोड करें: सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन पर ओपनसिग्नल ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें। इंस्टालेशन के बाद ऐप खोलें और सेटअप प्रॉसेस पूरा करें। 

 

Image credits: Twitter

BSNL 4G सिग्नल की जांच करें

ऐप की होम स्क्रीन पर नीचे दिए गए मेनू से पिन एरो पर टैप करें। इसके बाद टॉप मेनू से BSNL को चुनें और फिर ‘टाइप’ कॉलम से 4G का चयन करें।

 

Image credits: Twitter

BSNL के 2G और 3G नेटवर्क भी कर सकते हैं चेक

इस प्रक्रिया का पालन करके आप BSNL के 2G और 3G नेटवर्क को भी चेक कर सकते हैं। मानचित्र पर हरे बिंदु अच्छे सिग्नल को और लाल बिंदु कमजोर सिग्नल को दर्शाते हैं।

 

 

 

Image credits: Twitter

स्पीड से लेकर मिलेंगी कई जानकारियां

ऐप आपको डाउनलोड स्पीड, अपलोड स्पीड और पिंग डिले जैसी अतिरिक्त जानकारी भी प्रदान करेगा।  BSNL की नेटवर्क चेक करने के लिए ओपनसिग्नल ऐप एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Image credits: Twitter

यूट्यूब का बड़ा फैसला: इंडियन यूजर्स को लगा तगड़ा झटका-जानें पूरी खबर

UPI: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड रोकने के लिए NPCI ने निकाली शानदार तरकीब

क्‍यों हुई थी टेलीग्राम ऐप की शुरूआत? जानें 5 खास बातें

भारत में Telegram बैन हुआ तो जानिए इसके 5 बेहतरीन विकल्प