mynation_hindi

अग्निवीरवायु भर्ती 2024 के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन- एयरफोर्स ने जारी किया सर्कुलर- ये है योग्यता

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jun 17, 2024, 05:08 PM IST
अग्निवीरवायु भर्ती 2024 के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन- एयरफोर्स ने जारी किया सर्कुलर- ये है योग्यता

सार

IAF Agniveervayu Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना (IAF) ने 2024 के लिए अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायुसेना पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। यह अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला कैंडिडेटों को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने का मौका देता है।

IAF Agniveervayu Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना (IAF) ने 2024 के लिए अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायुसेना पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। यह अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला कैंडिडेटों को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने का मौका देता है। आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से 8 जुलाई 2024 से 28 जुलाई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। जिनका जन्म 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के बीच हुआ है, अप्लाई कर सकते हैं, बशर्ते कि वे सभी चयन स्टेप्स को पार करने के बाद इनरोलमेंट के टाइम 21 वर्ष से अधिक एज के न हो।

 

IAF अग्निवीरवायु भर्ती 2024 के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
साइंस सब्जेक्ट के लिए  कैंडिडेटों को मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैथ, फिजिक्स और इंग्लिश के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें कुल मिलाकर कम से कम 50% नंबर और अंग्रेजी में 50% नंबर होने चाहिए। ऑप्शनल रूप से इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स 50% नंबर्स के साथ और इंग्लिश (यदि डिप्लोमा में इंग्लिश सब्जेक्ट नहीं था) पूरा किया हो।

नॉन-साइंस सब्जेक्ट
उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में 50% के साथ और इंग्लिश में 50% नंबरों के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष पास होना चाहिए। वैकल्पिक रूप से समान नंबरों के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पूरा किया हो।

 

IAF अग्निवीरवायु भर्ती 2024 में मेडिकल स्टैंडर्ड हाईट
मेल कैंडिडेटों के लिए मिनिमम हाईट 152.5 सेमी और फीमेल कैंडिडेट के लिए मिनिमम हाईट 152 सेमी निर्धारित है। उत्तराखंड के उत्तर पूर्व या पहाड़ी क्षेत्रों के कैंडिडेटों की न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी हो सकती है। लक्षद्वीप के कैंडिडेटों के लिए न्यूनतम ऊंचाई की 150 सेमी होनी चाहिए। ऊंचाई और उम्र के अनुसार वजन होना चाहिए। 

विजुअल स्टैंडर्ड
कैंडिडेटों की हर आंख का विजुअल 6/12 होना चाहिए, जिसे 6/6 प्रत्येक आंख में सुधारा जा सकता है।

 

अप्लीकेशन फीस
कैंडिडेटों को फार्म जमा करने के लिए 550 रुपये की फीस देनी होगी। आफीसियल नोटिफिकेशन के अनुसार, "अग्निवीरवायु को एयरफोर्स एक्ट 1950 के तहत 4 साल के पीरियड के लिए इंडियन एयर फोर्स में भर्ती किया जाएगा। अग्निवीरवायु भारतीय वायु सेना में एक अलग रैंक रखेगा, जो किसी भी मौजूदा रैंक से अलग होगा। इंडियन एयरफोर्स 4 साल के पीरियड से ज्यादा अग्निवीरवायु को बनाए रखने के लिए बाध्य नहीं है।"
 


ये भी पढ़ें...
सिर्फ 45 पैसे के प्रीमियम पर लें 10 लाख इंश्योरेंस कवर, ये है प्रॉसेस

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स