mynation_hindi

IIT JAM 2024 की दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी-सीट बुकिंग फीस से लेकर अप्लाई करने की लास्ट डेट तक-देखें यहां डिटेल

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jun 11, 2024, 05:01 PM IST
IIT JAM 2024 की दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी-सीट बुकिंग फीस से लेकर अप्लाई करने की लास्ट डेट तक-देखें यहां डिटेल

सार

IIT JAM 2024 Second Admission List: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) के लिए दूसरी प्रवेश सूची जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट JAM 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूची देख सकते हैं।

IIT JAM 2024 Second Admission List: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) के लिए दूसरी प्रवेश सूची जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट JAM 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूची देख सकते हैं। क्वालीफाइंग कटऑफ स्कोर करने वाले लोग प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे।

ये है सीट बुकिंग के लिए ऑनलाइन पेमेंट की लास्ट डेट
JAM 2024 का लक्ष्य शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 21 IIT में 89 पीजी प्रोग्राम में कुल 3,000 सीटें भरना है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT मद्रास) ने एग्जाम का आयोजन किया था। दूसरी एडमिशन लिस्ट के लिए सीट बुकिंग फीस के ऑनलाइन पेमेंट की लास्ट डेट 16 जून 2024 है। कैंडिडेट फीस का आनलाइन पेमेंट 16 जून की रात 11.30 बजे तक कर सकते हैं। 

कितने राउंड का होगा एडमिशन प्रॉसेस?
एडमिशन प्रॉसेस में 4 राउंड शामिल होंगे। अगर सीटें खाली रहती हैं तो अतिरिक्त राउंड की संभावना भी है। किसी भी राउंड में ऑफ़र प्राप्त करने वाले कैंडिडेटों को स्पेसीफाइड डेडलाइन के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और 3 आप्शनों में से एक को चुनना होगा: (A) स्वीकार करें और फ़्रीज़ करें, (B) अपग्रेड के साथ स्वीकार करें, या (C) अस्वीकार करें और छोड़ें। इन्हीं तीनों में से एक को चुनना जरूरी होगा। 

कितने सीटों पर होगा एडमीशन?
जिन उम्मीदवारों ने पिछले राउंड में स्वीकार करें और अपग्रेड का चयन किया था, उन्हें अपने अपडेट किए गए सीट एलाटमेंट को वेरीफाई करने के लिए पोर्टल पर लॉग इन करना चाहिए।एकेडमिक ईयर 2024-25 में IIT की लगभग 3,000 सीटें और भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु (IISc) की 2,000 से अधिक सीटें JAM 2024 स्कोर के माध्यम से भरी जाएंगी। यानि करीब 5000 सीटों पर प्रवेश होना है। 

 


ये भी पढ़ें...
मोदी 3.0 के इस फैसले का किसे होगा सबसे बड़ा फायदा, जानें आप कैसे उठा सकते हैं लाभ?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें