mynation_hindi

मोदी 3.0 के इस फैसले का किसे होगा सबसे बड़ा फायदा, जानें आप कैसे उठा सकते हैं लाभ?

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jun 11, 2024, 04:37 PM ISTUpdated : Jun 11, 2024, 04:39 PM IST
मोदी 3.0 के इस फैसले का किसे होगा सबसे बड़ा फायदा, जानें आप कैसे उठा सकते हैं लाभ?

सार

PM Awas Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल शुरू हो गया है। कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 3 करोड़ घर बनाने की योजना को मंजूरी दी गई।

PM Awas Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल शुरू हो गया है। सोमवार को पहली बैठक हुई, जिसमें किसानों और आम लोगों की जरूरतों से जुड़े फैसले लिए गए। एक तरफ पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की गई तो वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 3 करोड़ घर बनाने की योजना को मंजूरी दी गई। PMAY की शुरुआत इस उद्देश्य से की गई थी कि देश में हर किसी के पास पक्का घर हो। आइए  बताते हैं कि इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है और अप्लाई करने का तरीका क्या है? 

क्या है पीएम आवास योजना(PM Awas Yojana)?
मोदी सरकार ने जून 2015 में PMAY की शुरुआत की थी। यह योजना ग्रामीण और शहरी भारत दोनों में चलाई जा रही है। ग्रामीण भारत में इसे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) और शहरों में इसे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) के नाम से चलाया जा रहा है। पीएम आवास योजना(PM Awas Yojana) के तहत सरकार होम लोन पर सब्सिडी देती है। सब्सिडी का एमाउंट घर के आकार और इनकम पर निर्भर करती है। इस योजना के तहत बैंकों को कम ब्याज दरों पर होम लोन देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। योजना के तहत होम लोन की मैक्सिमम रीपेमेंट पीरियड 20 साल है। आंकड़े के अनुसार बीते 10 साल में PMAY के तहत 4.1 करोड़ से ज़्यादा घर बनाए जा चुके हैं।

 

कौन उठा सकता है PM Awas Yojana का लाभ? 

  • जिन लोगों की सालाना इनकम 18 लाख रुपये तक है, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • EWS से जुड़े लोग जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है, वे भी इस योजना के लिए पात्र हैं।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए अप्लीकेंट की एज 18 साल होनी चाहिए।
  • साथ ही उसका भारत का नागरिक होना भी ज़रूरी है।
  • ध्यान रहे कि योजना का लाभ वही उठा सकता है, जिसके पास पहले से पक्का मकान न हो।
  • अगर परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी है तो भी इस योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता।  
  • इस योजना का लाभ उन परिवारों को नहीं मिलेगा जो भारत या राज्य सरकार की किसी आवास योजना का लाभ ले रहे हैं।

 

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

  • PM Awas Yojana का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उठाया जा सकता है।
  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए PM Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाएं।
  • ऑफलाइन अप्लाई के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा।
  • अप्लाई करने के लिए डाक्यूमेंट ID, एड्रेस प्रूफ, इनकम सार्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो और प्रॉपर्टी डाक्यूमेंट जरूरी है।

 

 

ये भी पढ़ें...
प्रदेश के इन युवाओं को स्मार्टफोन देगी योगी गर्वनमेंट- पात्रता, डाक्यूमेंट डिटेल एवं अप्लाई प्रॉसेज यहां देखें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें