प्रदेश के इन युवाओं को स्मार्टफोन देगी योगी गर्वनमेंट- पात्रता, डाक्यूमेंट डिटेल एवं अप्लाई प्रॉसेज यहां देखें

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jun 11, 2024, 3:18 PM IST

Free Tablet Smartphone Yojana: यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना: उत्तर प्रदेश के 51 हजार से ज्यादा युवाओं के लिए Good News है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारी स्कूलों में 51,667 फ्री टैबलेट बांटने जा रही है।

Free Tablet Smartphone Yojana: यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना: उत्तर प्रदेश के 51 हजार से ज्यादा युवाओं के लिए Good News है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारी स्कूलों में 51,667 फ्री टैबलेट बांटने जा रही है। इसके लिए खरीद की अनुमति दे दी गई है। इसका सीधा फायदा स्कूल जाने वाले युवाओं को होगा, जिन्हें नई टेक्नोलॉजी के साथ तालमेल बिठाते हुए सीखने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं क्या है यूपी सरकार की फ्री टैबलेट योजना और इसके लिए अप्लाई कैसे करना है?

कैबिनेट ने दी टैबलेट खरीदने को दी मंजूूरी
यूपी गर्वनमेंट ने अपने आधिकारिक X हैंडल से कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाना है। इसी क्रम में जल्द ही प्रदेश के स्कूलों में 51,667 टैबलेट बांटे जाएंगे। प्राइमरी स्कूलों और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के इस्तेमाल के लिए टैबलेट खरीदने की मंजूरी मिल गई है।

सरकार ने टैबलेट खरीदने को मंजूरी दी
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के स्कूलों में जल्द ही 51 हजार से ज्यादा टैबलेट बांटे जाएंगे। इसके लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने खरीद की अनुमति भी दे दी है। उन्होंने कहा है कि परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाए जाएं। सभी स्कूलों का अचानक निरीक्षण किया जाए और काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Free Tablet Smartphone Yojana में लगेंगे ये डाक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • एजूकेशनल सार्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बर्थ सार्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • बैंक डिटेल
  • रेजीडेंस सार्टिफिकेट 
  • आय सार्टिफिकेट
  • इनकम प्रूफ

 

Free Tablet Smartphone Yojana के लिए कैसे करें अप्लाई?

  • सबसे पहले यूपी स्मार्टफोन टैबलेट योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फार्म खुल जाएगा।
  • एप्लीकेशन फार्म में नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि डिटेल फिल करें। 
  • इसके बाद आपको सभी डाक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करें। 

 

किसे मिलेगा योजना का लाभ?

  • छात्र उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • छात्र ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन टेक्निकल या डिप्लोमा किया हो।
  • अप्लीकेंट के फेमिली की वार्षिक इनकम ₹200000 या उससे कम होनी चाहिए।
  • छात्र किसी प्राइवेट या सरकारी स्कूल में पढ़ता हो।

 

 

ये भी पढ़ें...
कितनी है मोदी 3.0 के मंत्रियों की सैलरी, जानें बाकी सुविधाएं

click me!