INCET 2023 Result: भारतीय नौसेना सिविलियन प्रवेश परीक्षा (INCET) 2023 के रिजल्ट घोषित। 910 पदों के लिए कट-ऑफ, मेरिट लिस्ट और चयन प्रक्रिया की जानकारी। आधिकारिक वेबसाइट पर देखें।
INCET 2023 Result: भारतीय नौसेना सिविलियन प्रवेश परीक्षा (INCET) 2023 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। भर्ती परीक्षा 910 पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें चार्जमैन (42), ट्रेड्समैन मेट (610) और सीनियर ड्राफ्ट्समैन (258) शामिल हैं। एग्जाम 3 से 5 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे, वे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। एग्जाम की आंसर की 7 मार्च 2024 को जारी की गई थी।
इंडियन नेवी INCET 2023 रिजल्ट कट-ऑफ
क्या है इलेजिबिलिटी क्राईटेरिया?
कैंडिडेट का सेलेक्शन प्रोविजनल है और ऑनलाइन अप्लाई की लास्ट डेट तक आवश्यक पात्रता मानदंड (आयु, शिक्षा, जाति, PwBDs, ESM, आदि) का समर्थन करने वाले मूल सार्टिफिकेट के वेरीफिकेशन के अधीन है।
सेलेक्टेड कैंडिडेटों को कैसे मिलेगी सूचना?
प्रोविजनल रूप से सेलेक्टड कैंडिडेटों को उनके ऑनलाइन एप्लीकेशन लेटर में मेनटेंड एड्रेस पर रजिस्ट्रेशन ईमेल या डाक द्वारा कॉल लेटर प्राप्त होंगे। उन्हें नियुक्ति-पूर्व औपचारिकताओं के लिए कॉल लेटर में दर्शाई गई डेट और टाइम पर निर्दिष्ट स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।
इंडियन नेवी ने नोटिस जारी करके दिया है ये स्पष्टीकरण
ऑफिसियल नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि केवल डाक्यूमेंट/ मेडिकल टेस्ट आदि के वेरीफिकेशन के लिए कैंडिडेटों को बुलाना, किसी भी तरह से उन्हें इंडियन नेवी में रोजगार/नियुक्ति का हकदार नहीं बनाता है। इसमें कहा गया है कि कैंडिडेटों को डाक्यूमेंट के वेरीफिकेशन को पूरा करने के लिए एक या दो दिन रुकने की आवश्यकता हो सकती है, इसलिए उन्हें एकॉर्डनली अपनी व्यवस्था करनी चाहिए। नोटिस में लिखा है कि हालांकि इस लिस्ट को पब्लिश करने में हर संभव सावधानी बरती गई है, लेकिन इंडियन नेवी किसी भी अननोन एरर के लिए जिम्मेदार नहीं होगी। इंडियन नेवी एरर और चूकों को सुधारने का अधिकार सुरक्षित रखती है, यदि कोई हो। योग्य न होने वाले कैंडिडेटों से कोई करिस्पांडेंस नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर वैकेंसी, अप्लाई के लिए बचे हैं सिर्फ 9 दिन