Post Office GDS Recruitment 2024: डाक विभाग (इंडिया पोस्ट) वर्तमान में 44,228 पोस्ट के लिए 10वीं पास छात्रों से एप्लीकेशन स्वीकार कर रहा है। रजिस्ट्रेशन विंडो 5 अगस्त को बंद हो जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट ऑफिसियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

किस राज्य में कितने पदों पर होगी भर्ती?
भर्ती अभियान का उद्देश्य 23 सर्किलों में देश भर में ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त पदों को भरना है। भर्ती राज्यवार आयोजित की जाती है, जिसमें प्रत्येक राज्य को अलग-अलग संख्या में पद आवंटित किए जाते हैं, जिसमें राजस्थान में 2,718 पद, बिहार में 2,558 पद, उत्तर प्रदेश में 4,588 पद, मध्य प्रदेश में 4,011 पद और छत्तीसगढ़ में 1,338 पद शामिल हैं।

पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2024 के लिए पात्रता और आयु सीमा
किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10 वीं कक्षा पास कैंडिडेट अप्लाई करने के पात्र हैं। साइकिल चलाने और कंप्यूटर के उपयोग में दक्षता आवश्यक है। आवेदकों की आयु 5 अगस्त 2024 तक 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्वेशन कैटेगरी को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी एज लिमिट से छूट दी गई है।

पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2024 की सैलरी
ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए वेतन 10,000 रुपये से लेकर 29,380 रुपये प्रति माह तक है। पोस्ट के अनुसार सैलरी तय होती है।

पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2024 के लिए सेलेक्शन प्रॉसेस क्या है? 
कैंडिडेटों का सेलेक्शन कक्षा 10 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। यह मेरिट लिस्ट स्टेटवाईज या सर्किलवाईज तैयार की जाएगी। इसके बाद कैंडिडेटों को डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2024 कितनी लगती है फीस?
जनरल, OBC और EWS कैटेगरी से संबंधित कैंडिडेटों को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। SC, ST, PWD और महिला कैंडिडेटों के लिए आवेदन निःशुल्क है। आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन करना होगा।

 


ये भी पढ़ें...
इस ट्रेन में कर सकते हैं फ्री में यात्रा, टिकट या रिजर्वेशन की जरूरत नहीं, जानें इसकी खासियत