Holi Special Offer 2025! होली के इस त्योहार को और भी खास बनाने के लिए IndiGo और Star Air ने सस्ते हवाई किराए का शानदार ऑफर पेश किया है। अब यात्री ₹1,199 में घरेलू उड़ानों और ₹4,199 में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का लाभ उठा सकते हैं।
IndiGo Holi Sale 2025: होली के मौके पर भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo ने यात्रियों के लिए होली गेटअवे सेल 2025 की घोषणा की है। इस खास ऑफर के तहत घरेलू उड़ानों के लिए 1,199 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,199 रुपये से टिकट उपलब्ध हैं। इस सेल का लाभ उठाने के लिए 10 मार्च से 12 मार्च 2025 तक बुकिंग करनी होगी।
ऑफर की प्रमुख जानकारी:
यह भी पढ़ें... NPS में टैक्स छूट का सच! जानिए टियर 1 और टियर 2 में कौन सा है अपके लिए बेहतर?
IndiGo ऐड-ऑन पर बंपर छूट!
IndiGo सिर्फ सस्ते टिकट ही नहीं, बल्कि ऐड-ऑन सेवाओं पर भी आकर्षक छूट दे रहा है:
बुकिंग कैसे करें? (How to Book?)
जल्दी करें! सीमित समय के लिए उपलब्ध ऑफर
IndiGo की यह होली स्पेशल सेल मात्र 3 दिन के लिए है! यदि आप सस्ते हवाई सफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो 12 मार्च तक बुकिंग कर लें।
Star Air का ‘होली है’ फेस्टिव फेयर ऑफर
Star Air ने अपने सभी रूट्स पर ₹999 से शुरू होने वाले इकोनॉमी क्लास और ₹3,099 से शुरू होने वाले बिजनेस क्लास के किराए की पेशकश की है।
यह भी पढ़ें... एक लीटर दूध 226 रुपये! पाकिस्तान में ऐसा क्या हुआ कि कीमतें बेकाबू हो गईं?