मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार बिना ब्याज के 5 लाख रुपये तक का लोन दे रही है। जानें इस योजना के फायदे, पात्रता और आवेदन की पूरी प्रक्रिया।
Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Abhiyan: यूपी सरकार ने युवाओं के लिए एक खास योजना की शुरुआत की है, जो उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगी। इस योजना का नाम है 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान', जिसके तहत प्रदेश सरकार बिना ब्याज के 5 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध करा रही है। आइए जानते हैं इस योजना की पूरी जानकारी।
क्या है 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान'?
यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है, ताकि राज्य के यूथ को खुद का बिजनेस शुरू करने में मदद की जा सके। योजना के तहत सरकार बिना ब्याज और बिना गारंटी के 5 लाख रुपये तक का लोन दे रही है। यह लोन अधिकतम 4 साल तक के लिए दिया जाएगा। इतना ही नहीं बिजनेस शुरू करने के लिए युवाओं को गाइडेंस भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए हर जिले में आर्थिक विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है। इसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट और बैंक अधिकारी शामिल हैं। 24 जनवरी से योजना की शुरूआत हो चुकी है।
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ?
इस योजना में आवेदन के लिए न्यूनतम 8वीं पास होना जरूरी है। हालांकि, 10वीं पास आवेदकों को प्रॉयोरिटी दी जाएगी। जो लाभार्थी 5 लाख रुपये का लोन 4 साल के भीतर चुका देंगे, उन्हें आगे 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। इस अतिरिक्त लोन पर आधी रकम (50%) पर ब्याज की छूट भी दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
इस योजना में आवेदन करने के लिए यूपी सरकार की एमएसएमई विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (https://msme.up.gov.in) पर जाना होगा, जहां जरूरी जानकारी और डॉक्युमेंट्स के सबमिट करना होगा। यदि आप अभी तक अपने बिजनेस आइडिया को लेकर असमंजस में हैं, तो वेबसाइट पर मौजूद रिपोर्ट्स और सुझावों का यूज कर सकते हैं। यहां आपको 400 परियोजना रिपोर्ट और 600 बिजनेस आईडियाज भी देखने को मिलेंगे।