IRCTC ने 1 नवंबर 2024 से ट्रेन टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब यात्री यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले तक ही टिकट बुक कर पाएंगे, जिससे करोड़ों यात्रियों को होगी सुविधा।
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। रेलवे के इस नए फैसले के अनुसार, अब यात्री अपनी यात्रा की तारीख से केवल 60 दिन पहले तक ही टिकट बुक कर पाएंगे। यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा और इसका मकसद टिकट बुकिंग प्रक्रिया को सरल और ट्रांसपैरेंट बनाना है।
पैसेंजर्स को लंबे समय तक नहीं करना होगा इंतजार
भारतीय रेलवे ने ऐलान किया है कि 1 नवंबर 2024 से यात्रियों को अपनी यात्रा की तारीख से 120 दिन की बजाए केवल 60 दिन पहले से ही टिकट बुक करने की अनुमति होगी। यानी अब यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए लंबी अवधि तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह नियम उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है, जिन्हें यात्रा की योजना बनाने में फ्लेक्सिबिलिटी चाहिए।
नया नियम क्यों लागू किया गया?
रेलवे ने यह बदलाव यात्रियों की आदतों और टिकट बुकिंग के ट्रेंड को देखते हुए किया है। रेलवे के अनुसार, केवल 13% यात्री ही 120 दिन पहले टिकट बुक करते हैं, जबकि अधिकांश लोग अपनी यात्रा की तारीख से 45 दिन पहले तक ही बुकिंग करना पसंद करते हैं। लंबी एडवांस बुकिंग अवधि के कारण टिकट कैंसिलेशन और रिफंड की समस्याएं भी बढ़ जाती थीं। इससे कालाबाजारी को भी बढ़ावा मिलता था। इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है।
किन ट्रेनों पर लागू नहीं होगा नया नियम?
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुछ विशेष ट्रेनों, जैसे ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस, पर यह नया नियम लागू नहीं होगा। इन ट्रेनों में पुरानी बुकिंग प्रक्रिया ही जारी रहेगी। इसके अलावा, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों तक की एडवांस बुकिंग की सुविधा पहले की तरह ही उपलब्ध रहेगी। यानी विदेशी यात्रियों पर इस नए नियम का कोई असर नहीं पड़ेगा।
ये भी पढें-क्या है DA यानी महंगाई भत्ता, सरकार कैसे करती है कैलकुलेट?...