स्वतंत्रता दिवस पर कर रहे हैं घूमने का प्लान? तो जान लें IRCTC के टॉप टूर पैकेज 

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Aug 13, 2024, 3:42 PM IST

स्वतंत्रता दिवस पर घूमने का प्लान बना रहे हैं? IRCTC के टॉप टूर पैकेज्स के बारे में जानें और छुट्टियों में शानदार यात्रा का आनंद लें।

 IRCTC Tour Packages 15th August 2024: स्वतंत्रता दिवस की लंबी छुट्टियों में दोस्तों के साथ यात्रा करना हमेशा मजेदार होता है। हंसी-मजाक के साथ ऐसी यात्राएं यादगार होती हैं। अगर आप भी इस बार 15 अगस्त पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC के टूर पैकेज आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिल रहे हैं। ऐसे में टूर पैकेज का चुनाव करना आपकी यात्रा के लिए बेहतर होगा।

औरंगाबाद से शिरडी तक ये टूर पैकेज 

IRCTC के इस टूर पैकेज में घृष्णेश्वर महादेव मंदिर, शनि शिंगणापुर से शिरडी तक यात्रा कर सकते हैं। 2 रात और 3 दिनों के टूर की शुरूआत औरंगाबाद से होती है। दो लोगों के साथ पैकेज फीस ₹10,890 प्रति व्यक्ति और तीन लोगों के साथ ₹9,490 प्रति व्यक्ति है। बच्चों के लिए ₹6,790 देना पड़ेगा। इस टूर पैकेज को आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं और वहीं से इसका टिकट भी बुक किया जा सकता है।

नासिक और शिर्डी का टूर

इस टूर पैकेज के जरिए आप नासिक, शनि शिंगणापुर, शिरडी ओर त्र्यंबकेश्वर तक यात्रा कर सकते हैं। 2 रात और 3 दिनों के इस टूर की शुरूआत पुणे से होती है। दो लोगों के साथ पैकेज फीस ₹10,490 प्रति व्यक्ति और तीन लोगों के साथ ₹9,290 प्रति व्यक्ति होती है। बच्चों के लिए फीस ₹6,990 है। इसकी बुकिंग हर हफ्ते मंगलवार, गुरुवार, और शनिवार को की जा सकती है।

राजस्थान का कल्चरल टूर

IRCTC के इस टूर पैकेज में आप राजस्थान की कल्चरल यात्रा कर सकते हैं। उसमें अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और पुष्कर शामिल है। 6 रात और 7 दिनों के इस टूर की शुरूआत जयपुर से होती है। दो लोगों के साथ पैकेज फीस ₹16,370 प्रति व्यक्ति और तीन लोगों के साथ ₹16,225 प्रति व्यक्ति है। बच्चों के लिए ₹14,205 रुपये लिए जाते हैं। इसकी बुकिंग हर दिन उपलब्ध होती है। 

ये भी पढें-सरकारी स्कीम्स: LIC की इस खास स्कीम में सिर्फ 5000 रुपये में मिलेगा 50 लाख का कवर

click me!