इन 5 गैजेट्स को एयरपोर्ट पर ले जाने से बचें, नहीं तो हो सकती है मुश्किल

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Apr 18, 2024, 3:19 PM IST
Highlights

Gadget Rules For Airports: समर वैकेशन में आप भी बाहर घूमने जा सकते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर जाने से पहले सुरक्षा के नियम जान लें। उन गैजेट्स के बारे में जान लें। जिन्हें सुरक्षा जांच में बाहर भी किया जा सकता है।

Gadget Rules For Airports: समर वैकेशन में आप भी बाहर घूमने जा सकते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर जाने से पहले सुरक्षा के नियम जान लें। उन गैजेट्स के बारे में जान लें। जिन्हें सुरक्षा जांच में बाहर भी किया जा सकता है। इसलिए एयरपोर्ट पर चेक-इन और सुरक्षा जांच के दौरान मुश्किलों से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें।

पॉवर बैंक या बैटरी से चलने वाले गैजेट्स: यदि आप अपने साथ पॉवर बैंक, बैटरी या बैटरी से चलने वाले उपकरण ले जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप इन चीजों को बड़े सूटकेस (चेक-इन लगेज) में नहीं रख सकते। एयलाइंस चाहते हैं कि आप ऐसी चीजों को छोटे बैग यानी कैरी-ऑन लगेज में रखें। यदि आपके पॉवर बैंक की कैपसिटी 20000mAh या 100Wh से ज्यादा है तो भी उसे अपने साथ विमान में ले जा पाना संभव नहीं होगा।

लैपटॉप-स्मार्टफोन: एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान लैपटॉप और स्मार्टफोन की भी स्क्रीनिंग होती है। डिवाइस ओर चार्जिंग केबल को ट्रे में रखना होता है। हालांकि कुछ लैपटॉप और स्मार्टफोन विमान में नहीं ले जा सकते हैं।

स्मार्टवॉच: यदि आप स्मार्टवॉच पहनते हैं तो आपको इसे कैरी-ऑन बैग में रखकर ले जा सकते हैं। पर इसे भी ट्रे में रखकर सिक्योरिटी चेक से गुजरना होगा। ईयरबड्स, हेडफोन और पोर्टेबल स्पीकर की भी स्क्रीनिंग होती है। आपको उनके चार्जिंग केबल को निकालने के लिए कहा जा सकता है। 

इलेक्ट्रिक शेवर और रेजर: एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान आप इलेक्ट्रिक शेवर और रेजर को छोटे या बड़े सूटकेस में रखकर ले जा सकते हैं। पर रेजर से अलग निकलने वाले ब्लेड या डिस्पोजेबल रेजर को सूटकेस में रखा जा सकता है। ऐसे ब्लेड्स की साइज या नंबर को लेकर भी एयरपोर्ट पर कुछ नियम हो सकते हैं।

प्रोफेशनल कैमरा-ई सिगरेट: भारत में इलेक्ट्रानिक सिगरेट पर रोक है। मतलब यह है कि आप अपने साथ इसे एयरपोर्ट पर नहीं ले जा सकते है। जांच में पाए जाने पर इसे जब्त करने के साथ आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। बात करें प्रोफेशनल कैमरा और ट्राईपॉड जैसे उपकरणों की तो संभव है कि एयरपोर्ट पर इनकी अलग से जांच हो। पर यदि उन्हें बैटरी से अलग करके सूटकेस में रखा जाता है तो संभव है कि इनकी जांच न हो।

ये भी पढें-ICAI CA Exam का शेड्यूल जारी- कब होगी परीक्षा? कैसे डाउनलोड करें Admit Card?- जाने पूरा प्रॉसेज...

click me!