लोकसभा चुनाव 2024 फेज 5: UP में इन 5 दिग्गजाें के सामने विरासत बचाने की चुनौती- देखे कहां-कहां होगी वाेटिंग

By Surya Prakash TripathiFirst Published May 18, 2024, 4:07 PM IST
Highlights

Lok Sabha Elections 2024 Phase 5th: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 8 स्टेट और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोटिंग 20 मई को होगी। चुनाव प्रचार 18 मई की शाम से थम जाएगा। इस दिन चुनावी समर में उतरे 695 कैंडिडेटों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा।

Lok Sabha Elections 2024 Phase 5th: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 8 स्टेट और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोटिंग 20 मई को होगी। चुनाव प्रचार 18 मई की शाम से थम जाएगा। इस दिन चुनावी समर में उतरे 695 कैंडिडेटों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा। इस फेज के चुनाव में खासकर यूपी के 5 ऐसे दिग्गज है, जिन्हें अपनी विरासत बचाने की चुनौती से जूझना पड़ा रहा है। 4 जून को काउंटिंग के बाद तय हो जाएगा कि किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधा और किस-किस के हिस्से मायूसी आई। 

Lok Sabha Elections 2024 Phase 5th: NDA और INDIA गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर
लोकसभा चुनाव 2024 के NDA और INDIA गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। एक तरफ BJP के नेतृत्व वाला गठबंधन जहां इस बार 400 पार का नारा दे रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की अगुवाई वाला इंडी गठबंधन सत्ता में वापसी के साथ तमाम वायदे पूरे करने का दम भरता दिख रहा है। 3 फेज की वोटिंग बाकी है। जिसमें 5वें फेज की वोटिंग 20 मई को, 6वें फेज की वोटिंग 25 मई को औ 7वें एवं आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है। 5वें फेज में होने वाले 49 सीटों के मतदान में चुनाव प्रचार की आज आखिरी तारीख है। 

Lok Sabha Elections 2024 Phase 5th: किस राज्य की कितनी सीटों पर होगा मतदान?
20 मई को जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें यूपी की 14, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल की 7, महाराष्ट्र की 13, ओडिशा की 5 के अलावा  झारखंड, जम्मू काश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट पर वोटिंग होगी। 5वें फेज में जिन 49 सीटों पर  मतदान होगा, वहां पिछले लोकसभा चुनाव  2019 में 62.01% वोट पड़े थे। उस वक्त पश्चिम बंगाल में  80.13%  के साथ सबसे ज्यादा और 34.6%  के साथ जम्मू काश्मीर में सबसे कम वोट पड़े थे। इस चरण की वोटिंग के बाद देश की 428 लोक सभा सीटो पर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। शेष पर आगामी दो अन्य चरणों में वोटिंग होनी है। 

Lok Sabha Elections 2024 Phase 5th:  यूपी के कई दिग्गजों पर विरासत बचाने की चुनौती
5वीं लोकसभा सीटों के लिए जिन सीटों पर मतदान होना है, उसमें यूपी की कई प्रमुख और चर्चित सीटें है। जिनमें लखनऊ से राजनाथ सिंह, रायबरेली से राहुल गांधी, अमेठी से स्मृति ईरानी, कैसरगंज से बृजभूषण सिंह और कौशांबी से विनोद सोनकर के सामने विरासत बचाने की चुनौती है। इनके अलावा झांसी, हमीरपुर, बाराबंकी, फैजाबाद, कौशांबी, गोंडा, मोहनलालगंज, जालौन,  फतेहपुर और बांदा सीट पर वोटिंग होगी। 


ये भी पढ़ें...
चांदी में तेजी के पीछे चीन का हाथ-10 दिन में बढ़ गए 9500 प्रति KG रेट- देंखे 5 महीने पहले क्या थी स्थिति


 

click me!