Silver Highest Rate: वर्ष 2024 के शुरूआत से ही मार्केट में रफ्तार पकड़ रहे सोने चांदी के रेट रोज नए रिकार्ड बना रहे हैं। इस साल चांदी ने तो 18 मई 2024 को एक नया मुकाम ही खड़ा कर दिया। मार्केट में आज GST के साथ 1 KG चांदी की कीमत 92 हजार रुपए तक पहुंच गई।

Silver Highest Rate: वर्ष 2024 के शुरूआत से ही मार्केट में रफ्तार पकड़ रहे सोने चांदी के रेट रोज नए रिकार्ड बना रहे हैं। इस साल चांदी ने तो 18 मई 2024 को एक नया मुकाम ही खड़ा कर दिया। मार्केट में आज GST के साथ 1 KG चांदी की कीमत 92 हजार रुपए तक पहुंच गई। जो अब तक का सबसे हाईएस्ट रेट है। शुक्रवार को MCX पर चांदी 89,680 रुपये KG तक आंकड़ें तक पहुंच गया। अगर इसमें GST जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 92 हजार रुपए KG तक पहुंच गई। ताजा आंकड़ों पर अगर गौर करें तो पिछले 5 महीने में चांदी का रेट 17 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ चुका है। जिसकी प्रमुख वजह चीन की अंधाधुंध चांदी की खरीद मानी जा रही है। 

Silver Highest Rate: 5 महीने में 17 हजार रुपए प्रति KG महंगी हो गई चांदी
वर्ष 2024 के पहले महीने यानि जनवरी में 1KG चांदी का वायदा बाजार (futures market) में मिनिमम रेट 72,973 रुपये था, जो मई के मध्य में 90 हजार रुपये पार करने को बेताब है। मतलब निवेशकों को मात्र 5 माह में करीब 22 फीसदी का रिटर्न मिल गया है। मई के पहले सप्ताह में MCX पर चांदी (Silver) का रेट 80,275 रुपये KG था, यानि 10 दिन में चांदी (Silver) का रेट करीब 9500 रुपए के आस-पास बढ़ गया। 

MCX पर चांदी (Silver) का रेट

क्रम संख्यामहीनामिनिमम रेटमैक्सिमम रेट
1.अप्रैल 202476,54487,580
2.मार्च 202472,41879,751
3.फरवरी 202471,82674,778
4.जनवरी 202472,97376,962 
5.दिसंबर 202373,84678,050

Silver Highest Rate: चीन अंधाधुंध खरीद रहा चांदी
चांदी के रेट में बढ़ोत्तरी की दो सबसे बड़ी वजह सामने आ रही हैं। एक तो चीन का चांदी की अंधाधुंध खरीददारी और दूसरा सट्टेबाजी। अब यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर चीन सिल्वर क्यो खरीद रहा है, तो चलिए उसका भी उत्तर बताते हैं। चांदी (Silver) का इस्तेमाल इंडस्ट्रियल सेक्टर में ज्यादा बढ़ गया है। इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स टूल्स में सिल्वर का यूज बीते 4-5 सालों में डबल हो गया है। इन दोनों सेक्टर में चीन नंबर वन है। इसलिए सिल्वर की खरीद चीन जमकर कर रहा है। 

Silver Highest Rate: सट्टेबाजी ने भी बिगाड़ा मार्केट का रेट
ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा के अनुसार गोल्ड से ज्यादा तेजी चांदी में है। अगर यही तेजी बरकरार रही तो कुछ ही दिनों में चांदी 1 लाख रुपये KG के रिकार्ड आंकड़े को भी पार कर जाएगी। महंगाई की ही देन है कि आज मार्केट से ग्राहक गायब है। उन्होंने इन्वेस्टमेंट के लिए सिल्वर की जगह गोल्ड को प्राथमिकता देने की सलाह दी है। 


ये भी पढ़ें...
Heatwave: भीषण गर्मी में हार्ट से लेकर ब्रेन तक के हो सकते हैं ये 7 रोग