IMD ने महाकुंभ 2025 के लिए एक समर्पित वेबपेज लॉन्च किया है। श्रद्धालु अब एक क्लिक में मौसम की सटीक जानकारी जैसे तापमान, बारिश, और अलर्ट पा सकेंगे। जानें पूरी डिटेल।
नई दिल्ली। महाकुंभ 2025 के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बड़ा कदम उठाया है। श्रद्धालुओं और मेला प्राधिकरण की सुविधा के लिए IMD ने एक समर्पित वेबपेज ( https://mausam.imd.gov.in/mahakumbh/) लॉन्च किया है, जो महाकुंभ क्षेत्र के मौसम का सटीक पूर्वानुमान और पल-पल की जानकारी उपलब्ध कराएगा। आइए, जानते हैं इस वेबपेज के बारे में विस्तार से।
IMD ने लॉन्च किया खास वेबपेज
गुरुवार को लखनऊ के होटल हालीडे इन में आयोजित एक कार्यशाला के दौरान IMD ने अपने नए वेबपेज महाकुंभ मौसम सेवा की शुरूआत की। इस वेबपेज पर महाकुंभ क्षेत्र के मौसम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। मौसम विभाग के इस पहल से श्रद्धालु मौसम से जुड़ी किसी भी असुविधा से बच सकेंगे और उन्हें अपनी यात्रा सेफ बनाने में मदद मिलेगी।
क्या मिलेगा वेबपेज पर?
महाकुंभ क्षेत्र के टेम्प्रेचर की सटीक स्थिति।
बारिश का पूर्वानुमान।
ठंड और गर्मी की जानकारी।
अन्य मौसम संबंधी अलर्ट।
महाकुंभ में IMD के वेबपेज से मिलेंगे ये फायदे
महाकुंभ जैसा भव्य आयोजन लाखों श्रद्धालुओं को अट्रैक्ट करता है। मौसम की सटीक जानकारी मिलने से श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा बेहतर तरीके प्लान करने में मदद मिलेगी और लोग अचानक बदलते मौसम के कारण होने वाली समस्याओं से बच सकेंगे। प्रशासन को भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं के समय भी यह वेबपेज मदद करेगा। मौसम पूर्वानुमान के आधार पर प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था कर सकेगा। क्या आप भी महाकुंभ में जाने की योजना बना रहे हैं? IMD के इस वेबपेज का लाभ उठाएं और अपनी यात्रा को सुरक्षित और आनंदमय बनाएं।
इस नये सिस्टम की भी हुई शुरूआत
इसके अलावा, लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वचालित मौसम अवलोकन प्रणाली (AWOS) का भी उद्घाटन किया गया। इस प्रणाली से विमानन सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। IMD ने आधुनिक तकनीकों को अपनाकर मौसम विज्ञान को एक नए स्तर पर पहुंचाया है।
ये भी पढें- Solar Atta Chakki: सरकार की इस स्कीम का उठाएं फायदा, ऐसे करें अप्लाई-पाएं कमाई का मौका