नई दिल्ली। भारत सरकार ने महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक तरक्की के लिए एक नई योजना शुरू की है। जिसका नाम है Solar Atta Chakki Yojana। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाली आर्थिक रूप से कमज़ोर और बीपीएल परिवार की महिलाओं को सौर ऊर्जा से चलने वाली आटा चक्की मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है। 

क्या है Solar Atta Chakki Yojana?

सरकार का मकसद है कि देश की महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और साथ ही सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को भी बढ़ावा मिले। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को सोलर एनर्जी से चलने वाली आटा चक्की देती है। बाज़ार में ऐसी चक्की की कीमत करीब 20 से 25 हज़ार रुपये होती है, लेकिन योजना के तहत यह पात्र महिलाओं को बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। इससे महिलाओं को न सिर्फ आटा पीसने के काम में सुविधा होगी, बल्कि उनका समय भी बचेगा और वह आटा पिसाई पर होने वाला खर्च भी बचा सकेंगी। साथ ही, यदि वे चाहें तो इसे एक छोटे-से बिजनेस के रूप में भी चला सकती हैं, जिससे अतिरिक्त कमाई भी हो सकती है।

कौन कर सकता है आवेदन?

सिर्फ महिलाएं ही इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। आर्थिक रूप से कमज़ोर और बीपीएल (Below Poverty Line) परिवार से आने वाली महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। जिन महिलाओं के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम है, वे इस योजना के लिए पात्र मानी जाती हैं।

क्या होंगे ज़रूरी दस्तावेज़?

योजना के तहत आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी, जैसे—आधार कार्ड, बैंक पासबुक (जिसमें आपकी एकाउंंट डिटेल हो), इनकम प्रूफ, आवासीय प्रमाण और पासपोर्ट साइज़ 2 फ़ोटो।

कैसे करें आवेदन?

इस योजना में शामिल होने के लिए आप दो तरीक़ों से आवेदन कर सकते हैं—ऑफ़लाइन या ऑनलाइन। ऑफ़लाइन आवेदन के लिए आपको अपने गांव की ग्राम पंचायत या संबंधित सरकारी कार्यालय से संपर्क करना होगा। वहां से आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा, जिसे आपको भरना होगा। सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों की फोटोकापी साथ में लगाकर फॉर्म जमा किया जाएगा। फिर आपके आवेदन और दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

अपने राज्य के सोलर चक्की योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां आपको “Solar Atta Chakki Yojana” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपना नाम, पता, आय व अन्य डिटेल दर्ज करें। मांगे गए आवश्यक दस्तावेज़ों (आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक आदि) की स्कैन कॉपी अपलोड करें। सभी जानकारियां सही होने पर फॉर्म सबमिट कर दें। वेरिफ़िकेशन के बाद, अगर महिला पात्र पाई जाती हैं, तो उन्हें इस योजना का लाभ मिल जाएगा।

ये भी पढें-महाकुंभ 2025: आपदा प्रबंधन के लिए योगी सरकार ने बनाया ये मास्टर प्लान