महाराष्ट्र सरकार की 'लाडला भाई योजना' के तहत इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को 6 से 10 हजार रुपये तक का वजीफा मिलेगा। जानें कौन से युवाओं को इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा और क्या हैं शर्तें।
Maharashtra Ladla Bhai Yojana: पूर्व में महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 'लड़की बहिन योजना' का ऐलान किया था। योजना के पहले चरण में रक्षाबंधन पर बहनों के एकाउंट में पैसा डिपॉजिट किया जाएगा। अब सरकार ने युवाओं के लिए 'लड़का भाऊ योजना' (लाडला भाई योजना) की घोषणा की है। मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना 2024 के तहत युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि महाराष्ट्र सरकार के इस ऐलान पर विपक्ष का दावा है कि विधानसभा चुनाव से पहले वोटर्स को लुभाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
विरोधियों ने पूछा था ये सवाल
दरअसल, विरोधी दलों ने मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना के ऐलान के बाद सवाल खड़े करते हुए कहा था कि हमारे प्यारे भाइयों का क्या हुआ? विरोधियों के उसी सवाल के जवाब में शिंदे सरकार लड़का भाऊ योजना लाई है। सरकार ने योजना की घोषणा करते हुए कहा कि हमारा ध्यान प्यारे भाईयों पर भी है। सीएम एकनाथ शिंदे ने पंढ़रपुर में आषाढ़ एकादशी के दिन इस योजना का ऐलान किया।
इन युवाओं को नहीं मिलेगा 'लाडला भाई योजना' का लाभ
'लाडला भाई योजना' का लाभ उन युवाओं को नहीं मिलेगा। जिनकी उम्र 18 से कम और 35 साल से ज्यादा है। 12वीं पास स्टूडेंट्स पर मंथ 6 हजार रूपये वजीफा दिया जाएगा। डिप्लोमाधारी युवाओं को वजीफे की मिलने वाली धनराशि 8 हजार रुपये होगी और ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 10,000 रुपये वजीफा दिए जाने का प्रावधान है।
'लाडला भाई योजना' के नियम और शर्तें
आप भी जानना चाहते होंगे कि 'लाडला भाई योजना' की नियम और शर्तें क्या हैं? तो हम आपको बता दें कि इस योजना के तहत युवाओं को एक साल तक फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप करना होगा। जिस फैक्ट्री में युवा काम करेंगे। सरकार वहीं वजीफा देगी। ट्रेनिंग के जरिए उनको कार्य का अनुभव होगा।
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी मिलेगा। युवाओं का काम सही लगने पर संबंधित कम्पनी उन्हें नौकरी पर रख सकती है और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे वजीफे से ज्यादा धनराशि भी दे सकती है। युवाओं को वजीफा हर महीने दिए जाने का प्रावधान है। युवा केवल एक बार छह महीने की अवधि के लिए ही इसका लाभ ले सकेंगे।
ये भी पढें-PM Shri Scheme: क्या है पीएम श्री योजना? किन राज्यों ने किया इसका विरोध?...