Toshiba Layoffs: इलेक्ट्रॉनिक्स और तकनीक की दुनिया का चमकता सितारा मानी जाने वाली कम्पनी तोशिबा के 4000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। जापानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम्पनी घरेलू वर्कफोर्स में कटौती कर सकती है।
Toshiba Layoffs: इलेक्ट्रॉनिक्स और तकनीक की दुनिया का चमकता सितारा मानी जाने वाली कम्पनी तोशिबा के 4000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। जापानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम्पनी घरेलू वर्कफोर्स में कटौती कर सकती है। वॉलंटरी रिटायरमेंट के नाम कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
2015 में तोशिबा में बड़े पैमाने पर हुई थी वर्कर्स की छंटनी
2015 में भी तोशिबा ने कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी की थी। तब कंपनी में अकाउंटिंग की गड़बड़ियों की बात सामने आई थी। जिसकी वजह से कम्पनी विवादों में आ गई थी। उसकी वजह से कर्मचारियों की छंटनी की गई थी। पर अब 2024 की यह छंटनी इस दशक की सबसे बड़ी छंटनी बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तोशिबा ने गुरुवार को छंटनी का ऐलान किया कि वह नए स्वामित्व के तहत कम्पनी का पुनर्गठन कर रही है और घरेलू वर्कफोर्स में 4000 कर्मचारी कम करेगी।
बैंकों के पास गिरवी है कम्पनी की प्रॉपर्टी
जापानी कंपनी तोशिबा पिछले साल दिसंबर में जापानी शेयर बाजार से डिलिस्ट हो गई थी। तब जापाना इंडस्ट्रियल पार्टनर्स कंसोर्टियम ने 2.4 ट्रिलियन येन खर्च किया था। यह पैसा शेयरधारकों से वापस शेयर खरीदने में खर्च हुआ था। जिसमें से 1.4 ट्रिलियन येन बैंकों से लोन लेना पड़ा था। इस प्रक्रिया में कम्पनी की प्रॉपर्टी भी बैंकों के पास गिरवी रखनी पड़ी थी। अब इसी कंसोर्टियम ने छंटनी का फैसला लिया है।
टोक्यों की जगह कावासाकी शिफ्ट होगा कम्पनी मुख्यालय
रिपार्ट्स के अनुसार, तोशिबा का मुख्यालय भी शिफ्ट किया जाएगा। यह अब टोक्यो की जगह कावासाकी में होगा। कम्पनी का लक्ष्य अगले तीन साल में 10 फीसदी आपरेटिंग लाभ हासिल करने का है। छंटनी में कम्पनी मुख्यालय के बैक आफिस में लगे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। वर्कर्स को स्पेशल रिटायरमेंट बेनेफिट्स और आउटप्लेसमेंट सर्विसेज का विकल्प मिलेगा। उसमें कम्पनी का करीबन 646 मिलियन डॉलर खर्च हो सकते हैं।