Meerut Metro: देश की सबसे तेज़ रफ्तार पर दौड़ने वाली मेट्रो, जानें इसके 9 धमाकेदार फीचर्स

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Sep 18, 2024, 4:44 PM IST
Highlights

मेरठ मेट्रो: भारत की सबसे तेज़ मेट्रो सेवा, 120 किमी/घंटा की गति, 23 किमी रूट, 13 स्टेशन और आधुनिक सुविधाओं के साथ जल्द ही शुरू होगी। जानें मुख्य विशेषताएं और मार्ग।

मेरठ। उत्तर प्रदेश नई मेरठ मेट्रो सेवा शुरू हो रही है। इसे देश की सबसे तेज़ मेट्रो सेवा कहा जा रहा है। यह मॉर्डन और हाई स्पीड वाली मेट्रो सेवा यात्रा को फास्ट बनाएगी, पैसेंजर्स के लिए आधुनिक फेसलिटी भी उपलब्ध होंगी। आइए, जानते हैं मेरठ मेट्रो से जुड़ी 10 खास बातें।

1. सबसे तेज़ मेट्रो सेवा

मेरठ मेट्रो भारत की सबसे तेज़ मेट्रो सेवा मानी जा रही है। इसकी अधिकतम गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जो कि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो के बराबर है। इसे 135 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

2. पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन

मेरठ मेट्रो की सभी ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी, जिनमें यात्रियों के लिए लगी आरामदायक गद्देदार सीटें सफर को आनंदमय बनाएंगी।

3. यात्री क्षमता

तीन कोच वाली मेरठ मेट्रो ट्रेन में 700 से अधिक यात्रियों की कैपेसिटी होगी। इसमें 173 यात्री बैठ सकते हैं, जबकि बाकी यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं।

4. एनर्जी सेविंग भी 

मेरठ मेट्रो के दरवाजों में बटन द्वारा ऑपरेट होने सिस्टम होंगे। मतलब है कि जब ट्रेन स्टेशन पर रुकेगी, तो दरवाजा केवल तब खुलेगा। जब यात्री बटन दबाएंगे। इससे एनर्जी की बचत होगी।

5. पैसेंजर्स सिक्योरिटी सिस्टम

मेरठ मेट्रो में यात्री सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें इमरजेंसी कम्यूनिकेशन सिस्टम, फायर फाइटिंग इक्विपमेंट, अलार्म और टॉक-बैक सिस्टम जैसी सुरक्षा सुविधाएं होंगी। व्हीलचेयर पार्क करने के लिए भी जगह होगी, जिससे दिव्यांग यात्री आसानी से यात्रा कर सकेंगे।

6. आटोमेटिक ट्रेन सिक्योरिटी

मेरठ मेट्रो ट्रेनें आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होंगी और स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) और स्वचालित ट्रेन संचालन (एटीओ) जैसी अत्याधुनिक सिस्टम होंगे। 

7. मॉर्डन फेसिलिटी

मेरठ मेट्रो की ट्रेनें कई आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगी, जिनमें लगेज रैक, ग्रैब हैंडल, सीसीटीवी कैमरे, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, डायनेमिक रूट मैप आदि शामिल हैं। 

8. मेरठ मेट्रो रूट और स्टेशन

मेरठ मेट्रो का कॉरिडोर 23 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें 13 स्टेशन शामिल होंगे। यह यात्रा 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी। 

9. मेरठ मेट्रो एक्सटीरियर

मेरठ मेट्रो की बाहरी डिज़ाइन फ्लोरोसेंट हरा, नीला और नारंगी रंग से बना है। इनका निर्माण गुजरात के सावली में एल्सटॉम की फेसिलिटी में किया गया है।

ये भी पढें-PM से अधिक कमाते हैं कई राज्यों के CM, जानें राष्ट्रपति-गवर्नर से चीफ जस्टिस तक, किसकी-कितनी सैलरी?...

click me!