अचानक बढ़े दूध के दाम! इस राज्य में 4 रुपये लीटर महंगा हुआ दूध, जानें वजह

कर्नाटक में दूध की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी। जानें सरकार का फैसला, कारण और किसानों को कैसे मिलेगा लाभ। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

Milk price increased by 4 rupees in Karnataka

Milk Price Hike: कर्नाटक में दूध की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। राज्य सरकार ने 1 अप्रैल से दूध के दामों में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है। सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह फैसला दूध संघों और किसानों के दबाव के कारण लिया गया है।

क्यों बढ़ाए गए दूध के दाम?

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF), जो अपने उत्पादों को 'नंदिनी' ब्रांड के तहत बेचता है, ने दूध संघों की मांग पर यह फैसला लिया है। दूध संघों ने 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की मांग की थी, लेकिन सरकार ने 4 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि को मंजूरी दी

पूरी बढ़ोत्तरी किसानों को मिलेगी!

मंत्री राजन्ना ने बताया कि इस वृद्धि का पूरा लाभ किसानों को मिलेगा। यह फैसला किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लिया गया है, ताकि वे दूध उत्पादन जारी रख सकें और उनकी आय में बढ़ोतरी हो।

यह भी पढ़ें... अब मिनटों में मिलेगा PF पैसा! EPFO का नया नियम करेगा सबको हैरान

2024 में भी हुई थी कीमतों में बढ़ोतरी

  • 2024 में KMF ने 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

  • इसके साथ ही दूध के पैकेट की मात्रा में 50 मिलीलीटर की बढ़ोत्तरी भी की गई थी।

  • नंदिनी टोंड दूध (नीला पैकेट) वर्तमान में 1,050 मिलीलीटर के लिए 44 रुपये में बिकता है।

महंगाई का नया झटका!

यह दूध की कीमत में बढ़ोतरी बस, मेट्रो किराए और बिजली दरों में बढ़ोतरी के बाद की गई है। इससे आम जनता पर महंगाई का और असर पड़ सकता है।

क्या आगे और बढ़ सकते हैं दाम?

केएमएफ के अध्यक्ष भीमा नाइक ने पहले ही संकेत दिया था कि दूध की कीमतें आगे और बढ़ सकती हैं। अगर उत्पादन लागत बढ़ती है तो आने वाले महीनों में कीमतों में और बढ़ोत्तरी संभव है।

यह भी पढ़ें... Lado Protsahan Yojana: जानें किन्हें नहीं मिले पैसे और कैसे करें शिकायत?

 

vuukle one pixel image
click me!