Lado Protsahan Yojana: जानें किन्हें नहीं मिले पैसे और कैसे करें शिकायत?
First Published Mar 27, 2025, 3:47 PM IST
Women Empowerment Scheme: राजस्थान सरकार की लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 30,000 बेटियों को 2500 रुपये की पहली किस्त भेजी गई, लेकिन कई को राशि नहीं मिली। जानिए शिकायत दर्ज करने का तरीका और योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।
 )
Rajasthan Government Scheme: राजस्थान सरकार ने लाडो प्रोत्साहन योजना (Lado Protsahan Yojana) के तहत बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पहली किस्त जारी कर दी है। सरकार की ओर से 30,000 बेटियों को 2500 रुपये की राशि भेजी गई है। लेकिन कई बेटियों के खाते में अभी तक यह राशि नहीं पहुंची है। ऐसे में जिन लाभार्थियों को अब तक पैसे नहीं मिले हैं, वे शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
 )
लाडो प्रोत्साहन योजना क्या है?
राजस्थान सरकार ने 1 अगस्त 2024 को लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा और विकास को प्रोत्साहित करना है। पहले इस योजना के तहत 1 लाख रुपये की सहायता दी जाती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये कर दिया गया है।

पहली किस्त में 2500 रुपये की राशि जारी
हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने इस योजना की पहली आर्थिक सहायता राशि की किस्त जारी की है। राजस्थान सरकार के महिला अधिकारिता विभाग ने 7.5 करोड़ रुपये की राशि 30,000 बेटियों के खातों में ट्रांसफर की है। लेकिन कई बेटियों के खाते में यह पैसा नहीं पहुंचा है, जिससे लाभार्थियों के बीच चिंता बढ़ गई है।

किन्हें मिलना चाहिए लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ?
लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ उन बेटियों को मिलता है, जो राजस्थान में जन्मी हैं और जिनके माता-पिता राज्य के निवासी हैं। सरकार यह राशि बेटी के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक अलग-अलग चरणों में प्रदान करती है, जिससे उनकी शिक्षा और भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें... क्या सस्ता होगा लोन या बढ़ेगी EMI? RBI MPC की इस डेट पर होगा फैसला! जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर?

अगर पैसे नहीं मिले तो क्या करें? ऐसे करें शिकायत दर्ज
अगर आपके खाते में लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि नहीं पहुंची है, तो आप निम्नलिखित तरीकों से शिकायत दर्ज कर सकते हैं:
1. महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department): अपने नजदीकी महिला एवं बाल विकास कार्यालय जाकर लिखित शिकायत दर्ज करें।
2. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर (CM Helpline - 181): राजस्थान सरकार की हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करके भी आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
3. राजस्थान संपर्क पोर्टल (Rajasthan Sampark Portal): राजस्थान संपर्क पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।

लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि कैसे और कब मिलती है?
सरकार इस योजना के तहत बेटियों को विभिन्न चरणों में आर्थिक सहायता प्रदान करती है:
-
बेटी के जन्म पर: 10,000 रुपये
-
कक्षा 6वीं में प्रवेश पर: 25,000 रुपये
-
कक्षा 10वीं में प्रवेश पर: 50,000 रुपये
-
उच्च शिक्षा या विवाह पर: 65,000 रुपये
1 अप्रैल 2025 से यह योजना 1.50 लाख रुपये की सहायता राशि के साथ लागू होगी, जिससे अधिक बेटियां इस योजना का लाभ उठा सकेंगी।

राजस्थान सरकार का बेटियों के लिए संकल्प
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस योजना के तहत कहा, “हर बेटी का भविष्य उज्ज्वल बनाना हमारी प्राथमिकता है। हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बेटी इस योजना से वंचित न रहे।”

लाडो प्रोत्साहन योजना महत्वपूर्ण बातें
1. योजना में 30,000 बेटियों को शामिल किया गया है।
2. 7.5 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी हो चुकी है।
3. शिकायत के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181, और राजस्थान संपर्क पोर्टल का उपयोग करें।
यदि आपको अब तक योजना की राशि नहीं मिली है, तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं और योजना का पूरा लाभ प्राप्त करें।
यह भी पढ़ें...कौन बन सकता है आपकी प्रॉपर्टी रजिस्ट्री का गवाह? जानिए कानून का सख्त रजिस्ट्रेशन रूल्स!