mynation_hindi

Jio का नया धमाका! 189 रुपये का प्लान हुआ रीलॉन्च, 448 रुपये वाला हुआ सस्ता, जानें और बहुत कुछ

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Feb 14, 2025, 05:32 PM IST
Jio का नया धमाका! 189 रुपये का प्लान हुआ रीलॉन्च, 448 रुपये वाला हुआ सस्ता, जानें और बहुत कुछ

सार

रिलायंस जियो ने 4 प्रीपेड रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है। 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा ऐड-ऑन की वैधता घटी, 189 रुपये का प्लान फिर से लॉन्च, और 448 रुपये वाले प्लान की कीमत घटी। जानें नए फायदे और डिटेल्स।

Jio New Recharge Plan: रिलायंस जियो ने अपने 4 प्रमुख प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में बदलाव किया है, जिनमें 69 रुपये, 139 रुपये, 189 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। इन प्लान्स में वैधता और कीमतों में परिवर्तन किया गया है, जिससे यूजर्स को नई सुविधाएं और बेहतर लाभ मिल सकें।

69 रुपये और 139 रुपये के डेटा ऐड-ऑन प्लान में हुआ बदलाव

पहले 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा ऐड-ऑन पैक की वैधता यूजर के एक्टिव बेस प्लान के अनुरूप होती थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। अब ये प्लान स्टैंडअलोन वैधता के साथ आएंगे और इनकी वैधता केवल 7 दिन होगी।

  1. 69 रुपये वाले प्लान में 6GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।
  2.  139 रुपये वाले प्लान में 12GB डेटा मिलेगा।
  3.  डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी।

हालांकि, इन ऐड-ऑन पैक्स में वॉयस कॉलिंग या SMS सुविधा नहीं दी जाएगी और इन्हें केवल एक्टिव बेस प्लान के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।

189 रुपये का प्लान हुआ रीलॉन्च

जियो ने अपने 189 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान को फिर से लॉन्च कर दिया है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो किफायती दर पर अच्छी कनेक्टिविटी चाहते हैं।

यह भी पढ़ें...फरवरी 2025 में सस्ता हुआ होम लोन, जानें किन- किन बैंकों ने घटाई ब्याज दरें?

 189 रुपये के प्लान में क्या मिलेगा?

  • 28 दिनों की वैधता
  • कुल 2GB डेटा (डेटा समाप्त होने के बाद 64Kbps की स्पीड)
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
  • 300 SMS
  • JioTV, JioCinema (प्रीमियम को छोड़कर) और JioCloud का एक्सेस

448 रुपये वाले प्लान की कीमत हुई कम

रिलायंस जियो ने अपने 448 रुपये वाले प्लान की कीमत घटाकर 445 रुपये कर दी है। इस प्लान में मिलने वाली सुविधाएं पहले जैसी ही रहेंगी।

 445 रुपये के प्लान में क्या मिलेगा?

  • 28 दिनों की वैधता
  • प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉल
  • प्रतिदिन 100 SMS
  • Zee5, JioCinema Premium, SonyLIV और Lionsgate Play समेत कई OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस

जियो ने चार प्रमुख प्लान्स बदले

रिलायंस जियो ने अपने 4 प्रमुख प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में बदलाव करके यूजर्स को नए लाभ दिए हैं। 69 और 139 रुपये के प्लान की वैधता अब केवल 7 दिनों की होगी, 189 रुपये वाला प्लान फिर से लॉन्च हुआ है, और 448 रुपये वाले प्लान की कीमत कम कर दी गई है। अगर आप जियो यूजर हैं, तो इन बदलावों को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

 

यह भी पढ़ें... 20 साल पुरानी गाड़ियों के मालिकों को झटका! जानें नई रजिस्ट्रेशन फीस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स