सरकारी स्कीम्स: NPS में पैसे के साथ मिलते हैं ये 4 गजब के फायदे, एक बार जरूर कर लें चेक

By Surya Prakash TripathiFirst Published Aug 29, 2024, 11:06 AM IST
Highlights

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के लाभों के बारे में जानें, जिसमें कर छूट और रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए रणनीतिक निवेश विकल्प शामिल हैं। जानें कि NPS किस तरह युवावस्था और रिटायरमेंट दोनों में वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

NPS is best why?: यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा के बावजूद पेंशन से जुड़ी चिंताएं कम नहीं हुई हैं। लेकिन अगर आप रिटायरमेंट की योजना बना रहे हैं, तो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक बेहतरीन ऑप्शन है। NPS न केवल बुढ़ापे में फाईनेंसियल सिक्योरिटी प्रदान करता है, बल्कि जवानी में भी कई तरह के फायदे देता है। आइए जानते हैं, NPS के जरिए रिटायरमेंट में क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

1. ज़्यादा टैक्स छूट का कितना मिलेगा बेनीफिट?
NPS में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स में छूट मिलती है। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80CCD के तहत NPS में किए गए इन्वेस्ट पर टैक्स छूट का प्राेविजन है। इसमें 80CCD(1), 80CCD(1B) और 80CCD(2) के तहत अलग-अलग छूट मिलती है। आप 80CCD(1) के तहत ₹1.5 लाख और 80CCD(1B) के तहत ₹50,000 की टैक्स छूट पा सकते हैं। 80CCD(2) के तहत भी एक्स्ट्रा छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

2. इंप्लायर से मिलने वाले लाभ क्या-क्या है?
NPS में इंप्लायर के माध्यम से किए गए निवेश पर भी टैक्स छूट मिलती है। आप अपनी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 10% तक NPS में निवेश कर सकते हैं और इस पर टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं। सरकारी कर्मचारियों के लिए यह छूट 14% तक हो सकती है। कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों को अपने HR के माध्यम से NPS में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन मिलता है, जिससे एक्स्ट्रा टैक्स छूट प्राप्त होती है।

3. अनावश्यक खर्चों से क्या होगा बचाव?
NPS का एक और बड़ा फायदा यह है कि इसमें जमा किए गए पैसे को रिटायरमेंट के बाद ही निकाला जा सकता है। इसका मतलब है कि आपके पैसे 60 वर्ष की उम्र तक सुरक्षित रहते हैं। यह लॉक-इन पीरियड आपको अनावश्यक खर्चों से बचाता है, जिससे बुढ़ापे में वित्तीय सुरक्षा मिलती है।

4. रिस्क और रिटर्न का कैसे बनेगा बैलेंस?
NPS में निवेश करने का एक और बड़ा फायदा यह है कि आप अपने रिस्क और रिटर्न के स्तर को खुद तय कर सकते हैं। युवाओं में रिस्क लेने की क्षमता अधिक होती है, इसलिए वे अधिक रिटर्न पाने के लिए शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं। बढ़ती उम्र के साथ, आप अपने निवेश को कम रिस्क वाले साधनों में बदल सकते हैं, जिससे फ्यूचर में अधिक फाईनेसिंयल सिक्योरिटी मिलती है।

NPS से मिलेंगे कई बेनीफिट
NPS, रिटायरमेंट के बाद की चिंताओं को कम करने के साथ-साथ युवावस्था में भी कई फायदे प्रदान करता है। यह योजना न केवल सुरक्षित निवेश का विकल्प है, बल्कि यह टैक्स छूट और बेहतर रिटर्न के जरिए आपकी वित्तीय योजना को और मजबूत बनाती है। इसलिए रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए NPS एक आदर्श विकल्प है।

 


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः IRDAI में असिस्टेंट मैनेजर बनने का सुनहरा मौका, 1.4 लाख तक मिलेगी सैलरी

 

click me!