नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA ) 28 जून को ज्वाइंट CSIR-UGC NET ने UGC NET जून 2024 के एग्जाम्स की नई डेट की घोषणा कर दी।  एग्जाम एंड नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) 2024 एग्जाम के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम 21 अगस्त 2024 से 4 सितंबर 2024 के बीच, ज्वाइंट CSIR-UGC NET 25 जुलाई से 27 जुलाई तक और NCET एग्जाम 10 जुलाई 2024 को आयोजित किए जाएंगे। 

इस बार कंप्यूटर बेस्ड होंगे एग्जाम
ये एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होंगे। जिसमें यूजीसी-नेट की परीक्षा भी शामिल है, क्योंकि पहले UGC NET जून 2024 साइकिल एग्जाम पेन और पेपर (ऑफ़लाइन) मोड में आयोजित की गई थी। हालांकि अब यह कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट ( CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (AIAPGET) 2024 निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 6 जुलाई 2024 को आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए संबंधित उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट (www.nta.ac.in) पर विजिट कर सते हैं। 

ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट करें यहां संपर्क
NTA एग्जाम के संबंध में अधिक स्पष्टीकरण के लिए कैंडिडेट कांटैक्ट नंबर  011-40759000 पर भी संपर्क कर सकते हैं या संबंधित ई-मेल ncet@nta.ac.in, csirnet@nta.ac.in, ugcnet@nta.ac.in और aiapget@nta.ac.in. पर ईमेल कर सकते हैं। 

पहले कैंसिल हुए एग्जाम की बताई गई थी ये वजह
जारी नोटिस के अनुसार कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण ये एग्जाम कैंसिल या स्थगित कर दिए गए थे। शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) एग्जाम कैंसिल कर दिया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 18 जून को देश के विभिन्न शहरों में दो पालियों में ये एग्जाम होने वाले थे। इस संबंध में  शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द करने की जो वजह बताई थी उसके अनुसार एग्जाम की उच्चतम स्तर की पारदर्शिता और पवित्रता सुनिश्चित करना के प्रॉसेस को अभेद्य बनाने के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द की जाए।

 

ये भी पढ़ें...
Jio-Airtel ने यूजर्स को दिया तगड़ा झटका-1GB डेटा के लिए अब चुकाने पड़ेंगे 19 से 22 रुपए- यहां देखें अन्य डिटेल