दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET- UG) 2024 के दोबारा आयोजित होने वाले एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेटों को अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना है, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET- UG) 2024 के दोबारा आयोजित होने वाले एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेटों को अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना है, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए NTA की आफीसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट आफ बर्थ रजिस्टर्ड करनी होगी। 1,563 कैंडिडेटों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। NTA 23 जून 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक 6 शहरों में NEET UG परीक्षा फिर से आयोजित करेगा।
गर्वनमेंट ने कैंडिडेटों को दिया है ये ऑप्शन
NEET UG 2024 को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने MBBS और ऐसे अन्य कोर्सेस में एडमिशन के लिए एग्जाम देने वाले 1,563 कैंडिडेटों को दिए गए ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए हैं। उनके पास या तो दोबारा एग्जाम देने या टाइम लॉस के लिए उन्हें दिए गए कंपशेसन नंबर को छोड़ने का ऑप्शन होगा। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद यह रिजल्ट जारी किया गया। यह निर्णय राष्ट्रीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षाओं (National Medical Entrance Examinations) में व्यापक अनियमितताओं और अनफेयर मार्किंग के आरोपों के बाद लिया गया है।
6 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग
MBBS, BDS और अन्य कोर्सेज में इंट्रेंस के लिए काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होगी। लगभग 24 लाख मेडिकल कैंडिडेटों ने 5 मई को NTA द्वारा आयोजित NEET-UG 2024 - ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस के लिए एक हाईपर कंपटेटिव इंट्रेंस एग्जाम दिया था। रिजल्ट 14 जून को घोषित किए जाने थे, लेकिन 4 जून को ही घोषित कर दिए गए, क्योंकि आंसर सीट का मूल्यांकन पहले ही हो चुका था। हालांकि क्वेश्चन पेपर लीक होने और 1,500 से अधिक मेडिकल कैंडिडेटों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने के आरोपों के कारण सुप्रीम कोर्ट के अलावा 7 हाई कोर्टों में विरोध प्रदर्शन और मुकदमें शुरू हो गए।
ये भी पढ़ें...
मुकेश अंबानी के डीपफेक वीडियो में मुंबई के डॉक्टर को 7 लाख रुपये के स्कैम में फंसाया- जाने ये कैसे आया सामने?