NTA ने घोषित किए इन कैंडिडेट्स के NEET UG 2024 री-टेस्ट रिजल्ट, चेक करने के लिए यहां करें तुरंत क्लिक

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jul 1, 2024, 11:47 AM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 01 जुलाई 2024 नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2024 री-टेस्ट के रिजल्ट घोषित कर दिए, जो 1,563 कैंडिडेटों के लिए आयोजित किया गया था।

NEET UG 2024 Retest Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 01 जुलाई 2024 नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2024 री-टेस्ट के रिजल्ट घोषित कर दिए, जो 1,563 कैंडिडेटों के लिए आयोजित किया गया था। री-टेस्ट देने वाले छात्र ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं। NEET UG री-टेस्ट की लास्ट आंसर की शनिवार को जारी की गई थी।

इन लोगों के लिए आयोजित किया गया था री-टेस्ट
NTA ने उन 1,563 कैंडिडेटों के लिए री-टेस्ट आयोजित किया था। जिन्हें शुरू में एग्जाम टाइम लॉस के कारण ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। इन कैंडिडेटों में से 813 ने री-टेस्ट दिया था। री-टेस्ट उन्हीं 6 शहरों में लेकिन अलग-अलग सेंटरों पर आयोजित किया गया था। 23 जून 2024 को री-एग्जाम के बाद एग्जाम बॉडी ने 28 जून को प्रोविजनल आंसर की, OMR आंसर शीट स्कैन की गई काॅपियां और 813 कैंडिडेटों की रिस्पांसेस को रिकॉर्ड किया।

रिवाईज्ड स्कोरकार्ड वेबसाइट पर किए गए होस्ट
एग्जाम बॉडी ने कहा कि प्राप्त चुनौतियों का एक्सपर्ट्स द्वारा वेरिफिकेशन किया गया और रिजल्ट को अंतिम रूप दिया गया। NTA ने नोटिफिकेशन जारी करके कहा कि 23 जून 2024 को दोबारा एग्जाम में उपस्थित होने वाले NEET(UG) 2024 के सभी कैंडिडेटों के रिवाईज्ड स्कोरकार्ड वेबसाइट पर होस्ट किए जा रहे हैं। कैंडिडेट वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं और अपने संबंधित रिवाईज्ड स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

CBI कर रही है NEET-UG एग्जाम पेपर लीक की जांच
5 मई को NTA द्वारा संचालित NEET-UG एग्जाम में उस समय विवाद खड़ा हो गया जब 67 छात्रों ने 720 का फुल स्कोर हासिल किया, जिसमें एक ही केंद्र से छह छात्र शामिल थे।1,563 छात्रों को दिए गए 'ग्रेस मार्क्स' को लेकर भी हंगामा हुआ। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम के पेपर लीक के कई मामलों की जांच कर रहा है और अब तक कई गिरफ्तारियां कर चुका है।

 


ये भी पढ़ें...
हाई एजूकेशन के लिए नहीं है पैसे- इस स्कीम के तहत मिलेंगे 4 लाख- वो भी इंटरेस्ट फ्री- जल्दी करें अप्लाई

click me!