इन फोन पर काम नहीं करेगा Netflix ऐप! लिस्ट में चेक करें अपना डिवाइस

By Surya Prakash TripathiFirst Published Sep 14, 2024, 4:32 PM IST
Highlights

Netflix ने iOS 16 और iPadOS 16 पर सपोर्ट बंद करने की घोषणा की है। iOS 18 के रिलीज से पहले, जानिए किन डिवाइसों पर Netflix ऐप काम नहीं करेगा।

Netflix Close: Apple के iOS 18 के लॉन्च से पहले Netflix ने एक बड़ा ऐलान किया है, जो कई iPhone और iPad यूजर्स के लिए चिंता का विषय बन सकता है। अब Netflix ऐप iOS 16 और iPadOS 16 पर सपोर्ट नहीं करेगा, और यूजर्स को iOS 17 या इससे नए वर्जन पर अपडेट करना होगा।

iPhone मॉडल जो होंगे प्रभावित
इस बदलाव से प्रभावित होने वाले प्रमुख डिवाइसों में iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, फर्स्ट-जेनरेशन iPad Pro और iPad 5 शामिल हैं। इन डिवाइसेज को iOS 17 में अपग्रेड नहीं किया जा सकता है, इसलिए इन पर Netflix ऐप का नया वर्शन काम नहीं करेगा।

क्या कहता है Netflix?
9to5Mac की रिपोर्ट के अनुसार, Netflix ने पुष्टि की है कि ऐप को iOS 17 या उससे नए वर्जन के लिए अपडेट किया जाएगा। इसका मतलब है कि iOS 16 पर चलने वाले डिवाइस पर भविष्य में Netflix का सपोर्ट खत्म हो जाएगा। हालांकि, मौजूदा ऐप वर्शन में यूजर्स अभी भी अपने अकाउंट्स को एक्सेस कर सकेंगे, लेकिन नए फीचर्स और बग फिक्स अपडेट से वंचित रहेंगे।

WhatsApp का उदाहरण
ऐसा सिर्फ Netflix के साथ नहीं हो रहा है। WhatsApp जैसी कंपनियां भी हर साल पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपना सपोर्ट खत्म कर देती हैं। इसके पीछे मुख्य कारण है सुरक्षा और नवीनतम फीचर्स को समर्थन देना। यही कारण है कि Netflix ने भी पुराने iOS वर्जन पर ऐप का सपोर्ट बंद करने का फैसला लिया है।

क्या करें iPhone यूजर्स?
जिनके पास iPhone 8 या X जैसे मॉडल हैं और वे Netflix का उपयोग जारी रखना चाहते हैं, उन्हें नए मॉडल में अपग्रेड करना होगा। iOS 18 के 16 सितंबर को रिलीज होने की उम्मीद है, जो कई नए फीचर्स और सुधारों के साथ आएगा। यदि आपके पास पुराना iPhone या iPad है, तो हो सकता है कि आने वाले दिनों में Netflix ऐप काम करना बंद कर दे। इस स्थिति से बचने के लिए, जल्द से जल्द अपने डिवाइस को नए मॉडल में अपग्रेड करना एक सही फैसला होगा।


ये भी पढ़ें...
BSNL 4G और 5G सिम एक्टिव करने के आसान स्टेप्स, जानें कैसे करें सेटअप

 

 

click me!