अब टोल बैरियर पर नंबर प्लेट से कटेगा टोल टैक्स, क्या है ANPR कैमरा, कैंसे होंगे लागू?

By Surya Prakash TripathiFirst Published Sep 9, 2024, 8:16 PM IST
Highlights

देश में टोल प्लाजा पर टोल शुल्क वसूलने के तरीके में बदलाव होने जा रहा है। एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे वाहन की नंबर प्लेट से टोल टैक्स कटेगा। हरियाणा के हिसार और रोहतक में ट्रायल शुरू हो चुका है।

Toll Plazas New Rules: देशभर में टोल प्लाजा पर टोल शुल्क वसूलने के प्रॉसेस में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए जाएंगे, जो वाहन की नंबर प्लेट से टोल टैक्स काटेंगे। इस नई व्यवस्था की शुरुआत हरियाणा के हिसार और रोहतक जिलों के एक-एक टोल प्लाजा से हो चुकी है। अगले दो महीनों में इन टोल नाकों पर नंबर प्लेट से टोल टैक्स कटना शुरू हो जाएगा।

ANPR कैमरे से पकड़े जाएंगे ऐसे वाहन
नई व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण लाभ यह भी है कि यदि किसी वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी है, तो उसे आसानी से पकड़ा जा सकेगा। ANPR कैमरे नंबर प्लेट को डिजिटल रूप में स्कैन करेंगे और टोल टैक्स की प्रक्रिया को तेज और सटीक बनाएंगे। ट्रायल के सफल होने पर इस सिस्टम को पहले हरियाणा और बाद में देश के अन्य राज्यों में लागू किया जाएगा। इससे जहां वाहन चोरों पर लगाम लगेगी, वहीं कई अन्य तरह के बेनीफिट भी होंगे।

ANPR कैमरा अभी कहां लगाया गया है?
ANPR सिस्टम के तहत हिसार और रोहतक टोल प्लाजा पर रामायण टोल प्लाजा पर नए कंप्यूटर सिस्टम और स्कैनिंग कैमरे लगाए जा रहे हैं। ये कैमरे नंबर प्लेट को पहचानकर उसे डिजिटल डेटा में बदल देंगे। कैमरों की विशेषता यह है कि वे तुरंत और सटीक रूप से नंबर प्लेट को स्कैन कर सकेंगे।

टोल पर कैसे काम करेगा ANPR कैमरा?
जब वाहन टोल प्लाजा के पास पहुंचेगा, तो वहां लाल बत्ती जलती रहेगी। ऑपरेटर की ओर से हरी बत्ती देने पर ही वाहन आगे बढ़ेगा। स्क्रीन पर वाहन का नंबर और मॉडल भी प्रदर्शित होगा। यदि वाहन का फास्टैग काम नहीं कर रहा है, तो नंबर प्लेट स्कैन करते ही बैंक के सर्वर से टोल कंपनी को मैसेज प्राप्त होगा, जिससे फास्टैग की असली पहचान की जा सकेगी।


ये भी पढ़ें...
PPF एकाउंट में इन्वेस्ट करने के क्या हैं फायदे और शर्तें ? जानें इंटरेस्ट रेट और अन्य रूल

click me!