NHAI भर्ती 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर और मैनेजर (टेक्निकल) के 60 पदों पर निकली वैकेंसी। जानें आवेदन की अंतिम तिथि, योग्यता और वेतन।
NHAI भर्ती 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे कैंडिडेटों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। NHAI ने जनरल मैनेजर (टेक्निकल), डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) और मैनेजर (टेक्निकल) के कुल 60 पोस्ट पर भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक कैंडिडेट NHAI की ऑफिसियल वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
NHAI भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है लास्ट डेट?
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में निकली वैकेंसी में अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 अक्टूबर 2024 है। NHAI ने आईए बताते हैं कि किस पोस्ट के लिए कितनी वैकेंसी निकली है।
NHAI भर्ती 2024 के लिए पोस्ट की वैकेंसी का डिटेल
NHAI भर्ती 2024 के लिए क्या है एज लिमिट?
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में निकली वैकेंसी में अप्लाई करने वाले कैंडिडेटों की मैक्सिमम एज 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कितना होना चाहिए एजूकेशनल क्वालिफिकेशन?
कैंडिडेटों के पास NHAI की ऑफिसियल नोटफिकेश में उल्लिखित आवश्यक योग्यता होनी चाहिए।
1. जनरल मैनेजर (टेक्निकल): इस पोस्ट के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। साथ में ग्रुप-A सर्विस में 14 वर्ष का अनुभव, जिसमें से नेशनल/स्टेट राजमार्गों से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के प्रोजेक्ट्स के कार्यान्वयन में 9 वर्ष का अनुभव।
2. डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री; और राजमार्गों, सड़कों और पुलों से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के प्रोजेक्ट्स के कार्यान्वयन में 06 वर्ष का अनुभव।
3. मैनेजर (टेक्निकल): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और राजमार्गों, सड़कों और पुलों से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के प्रोजेक्ट्स के कार्यान्वयन में 3 वर्ष का अनुभव।
NHAI में कितनी मिलेगी सैलरी?
1. जनरल मैनेजर (टेक्निकल): लेवल-13 (रु.123100-215900) / (पूर्व संशोधित पीबी-4 रु.37400-67000) ग्रेड वेतन रु.8,700/
2. डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल): लेवल-12 (रु.78800-209200) / (पूर्व संशोधित पीबी-3 रु.15600-39100) ग्रेड वेतन रु.7600/
3. मैनेजर (टेक्निकल): लेवल-11 (रु.67,700- 2,08,700) / (पूर्व संशोधित पीबी-3 रु.15,600- 39,100) ग्रेड वेतन रु. 6600/
NHAI वैकेंसी में अप्लाई करने का क्या है प्रॉसेस?
इच्छुक कैंडिडेट NHAI की ऑफिसियल वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन फार्म का प्रिंटआउट निम्नलिखित पते पर भेजना होगा:
DGM (HR/Admin.) – III, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्लॉट नंबर G5 और 6, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली – 110075। इस सुनहरे अवसर को न चूकें और जल्द ही NHAI में अपने करियर की शुरुआत करें! आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 है।
ये भी पढ़ें...
भूल जाएं कार्ड और मोबाइल, अब सिर्फ स्माइल से होगा पेमेंट, जानिए कैसे बदल रही है पेमेंट तकनीक