भूल जाएं कार्ड और मोबाइल, अब सिर्फ स्माइल से होगा पेमेंट, जानिए कैसे बदल रही है पेमेंट तकनीक

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Aug 30, 2024, 5:17 PM IST
Highlights

कार्ड और मोबाइल को भूल जाइए! जानिए कैसे Federal Bank की नई Smile Pay तकनीक से सिर्फ चेहरे की पहचान से होगा पेमेंट, जो है सुरक्षित, तेज़ और आसान।

Payment From Face: कल्पना कीजिए, बिना कार्ड निकाले, बिना मोबाइल छुए, सिर्फ अपने चेहरे की मदद से पेमेंट करना। सुनने में किसी साइंस फिक्शन जैसी लगने वाली यह तकनीक अब हकीकत बन गई है। फेडरल बैंक ने एक नई और अनोखी पेमेंट प्रणाली स्माइल पे लॉन्च की है, जो सिर्फ चेहरे की पहचान से पेमेंट को संभव बनाती है। कार्ड, कैश या मोबाइल की जरूरत को भूल जाइए, अब आपका चेहरा ही आपका पेमेंट तरीका होगा। यह तकनीक न केवल तेज और सरल है, बल्कि ज्‍यादा सुरक्षित भी है।

भीम पे की फेस ऑथेंटिफिकेशन तकनीक पर बेस्ड 

फेडरल बैंक द्वारा लॉन्च की गई इस सुविधा को आधार आधारित भीम पे की फेस ऑथेंटिफिकेशन तकनीक पर बनाया गया है, जो इसे और भी सुरक्षित और सरल बनाती है। इस अत्याधुनिक पेमेंट सिस्टम को स्माइल पे नाम दिया गया है। नयी टेक्नोलॉजी बेस्ड इस पेमेंट सिस्टम में आपको बस अपना चेहरा दिखाना होगा और भुगतान हो जाएगा।

क्या है फेस-बेस्ड पेमेंट सिस्टम?

स्माइल पे भारत का पहला फेस-बेस्ड पेमेंट सिस्टम है, जो UIDAI (यूआईडीएआई) के भीम आधार पे की एडवांस फेशियल ऑथेंटिफिकेशन तकनीक पर आधारित है। इस पेमेंट सिस्टम में ग्राहक बिना किसी कैश, कार्ड, या मोबाइल के सिर्फ अपने चेहरे को स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं और यह प्रक्रिया कुछ पलों में पूरी हो जाती है।

कैसे काम करता है फेस बेस्ड पेमेंट सिस्टम?

पहले कस्टमर के चेहरे को एक स्पेशल कैमरे के द्वारा स्कैन किया जाएगा और उस स्कैनिंग को यूआईडीएआई के फेस ऑथेंटिफिकेशन सिस्टम से कनेक्ट किया जाएगा, वह ग्राहक की आइडेंटिटी सत्यापित करेगा। एक बार चेहरा आइडेंटिफाई होने के बाद पेमेंट की प्रक्रिया ऑटोमेटिकली पूरी हो जाती है।

स्माइल पे के फायदे क्या?

स्माइल पे से कस्टमर्स को आसानी होगी। उन्हें अपने साथ कैश, कार्ड या मोबाइल भी रखने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सिस्टम इतनी तेज काम करेगा कि कैश काउंटर पर लाइनें अब ​बीते जमाने की बात होगी और सबसे खास बात यह है कि लेन-देन बगैर किसी डिवाइस की मदद के पूरा होगा।

ये भी पढें-Smartphone यूज करने की एक गलती से बढ़ रहा है ब्रेन कैंसर का खतरा, चेक करें अभी...
 

click me!