Latest Videos

रिटेन एग्जाम के बिना NHAI में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 215000 रुपये तक मिलेगी सैलरी- यहां देखे डिटेल

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jun 14, 2024, 4:59 PM IST
Highlights

अगर आप भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में मैनेजर की नौकरी पाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। इसके लिए NHAI ने जनरल मैनेजर (लीगल), डिप्टी जनरल मैनेजर (लीगल), मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन) और असिस्टेंट मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन) के पदों पर वैकेंसी निकाली है।

NHAI Recruitment 2024 Notification: अगर आप भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में मैनेजर की नौकरी पाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। इसके लिए NHAI ने जनरल मैनेजर (लीगल), डिप्टी जनरल मैनेजर (लीगल), मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन) और असिस्टेंट मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे NHAI की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

कितने पदों पर होनी है भर्ती?
NHAI के इन पदों के लिए अप्लाई प्रॉसेस शुरू हो गया है। इस भर्ती के जरिए कुल 9 पदों पर भर्ती होने जा रही है। अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं तो 8 जुलाई या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।

NHAI में भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन
एनएचएआई भर्ती 2024 की ऑफिसियल नोटीफिकेशन के अनुसार इन पोस्ट के लिए एजूकेशनल क्वालिफिकेशन लॉ ग्रेजुएट रखी गई है। 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स के वेतन स्तर-10 (56100-177500) के समतुल्य सीडीए पैटर्न में वेतन बैंड-3 (15600-39100 रुपये) ग्रेड वेतन 5400/- (पूर्व संशोधित) के वेतनमान में 09 वर्ष का अनुभव या समकक्ष या उच्चतर, जिसमें से संविदात्मक मामलों/मध्यस्थता/विधायी मामलों/भूमि अधिग्रहण से संबंधित विधि के क्षेत्र में 06 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 

NHAI में फॉर्म भरने की एज लिमिट
NHAI की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेटों की एज लिमिट 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 56 वर्ष तक की उम्र वाले अप्लाई के पात्र होंगे। 

NHAI में कितनी मिलेगी सेलरी?

  • जनरल मैनेजर (लीगल):7वें CPC के अनुसार पे मैट्रिक्स के पे लेवल-13 के तहत 123100 से 215900 रुपये।
  • डिप्टी जनरल मैनेजर (लीगल): पे लेवल-12 के तहत 78800 रुपये से 209200 रुपये तक
  • मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन):  15600 रुपये से 39100 रुपये
  • असिस्टेंट मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन): 9300 रुपये से 34800 रुपये

 

ऐसे मिलेगी NHAI में नौकरी
एनएचएआई में नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें कोई रिटेन एग्जाम नहीं होगा। इंटरव्यू के बाद सीधे सलेक्शन होगा। ये सलेक्शन 7 साल के लिए होगा। अधिक जानकारी के लिए एनएचएआई द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना देखें।

 


ये भी पढ़ें...
UGC NET 2024 का 4 दिन बाद होना है एग्जाम- किस मोड में होगी परीक्षा-कब आएगा एडमिट कार्ड- चेक करें डिटेल

 

click me!