UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) जून 2024 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगी। यह एग्जाम 18 जून को आयोजित किया जाने वाला है। आज 14 जून हो गई है लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है। यह एग्जाम OMR-आधारित टेस्ट मोड में आयोजित किया जाएगा। जिन कैंडिडेटों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

UGC NET 2024 के लिए एडमिट कार्ड में होंगी ये डिटेल
एडमिट कार्ड 2024 में पर्सनल डिटेल, सेलेक्टेड सब्जेक्ट, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर, एग्जाम टाइम और एग्जाम के दिन की गाइडलाइन डिटेल इंफारमेशन के साथ दी जाएगी। कैंडिडेटों को एडमिट कार्ड पर दी गई गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए। एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे और एग्जाम सेंटर पर कोई डुप्लीकेट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

कैंडिडेट को लेकर जाना होगा ये डाक्यूमेंट 
छात्रों को अपना हॉल टिकट, सरकार द्वारा जारी वैलिड फोटो ID और दो पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना होगा, जो आईडली एग्जाम हॉल में रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड किए गए फोटोग्राफ्स से मेल खाता हों। इससे पहले 7 जून 2024 को कैंडिडेटों को उनके एग्जाम सेंटर के स्थानों की सूचना देने के लिए UGC NET एग्जाम सिटी स्लिप 2024 जारी की गई थी।

एक ही दिन में NTA करा रहा इतने सब्जेक्टों का एग्जाम
एक महत्वपूर्ण बदलाव में NTA एक ​​ही दिन में सभी 83 सब्जेक्टों के लिए UGC NET 2024 एग्जाम आयोजित करेगा, जो कई दिनों में एग्जाम आयोजित करने की पुरानी प्रथा से हटकर है। दिसंबर 2018 से NTA द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में एग्जाम आयोजित किया जा रहा है। UGC-NET एग्जाम हर साल 2 बार जून और दिसंबर में आयोजित किया जाता है।

JRF के लिए एलेजबिलिटी
जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसरशिप के लिए पात्रता प्रदान करना UGC-NET के पेपर-I और पेपर-II में कैंडिडेट के ओवरऑल परफारमेंस पर निर्भर करता है। केवल असिस्टेंट प्रोफेसरशिप के लिए क्वालीफाइड करने वाले कैंडिडेट JRF अवार्ड के लिए कंसीडर किए जाने के एलेजिबल नहीं हैं। सहायक प्रोफेसर के लिए एलेजिबिलीट एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट संबंधित विश्वविद्यालयों/कॉलेजों/राज्य सरकारों के रूल्स एंड रेगुलेशन द्वारा शासित होते हैं, जैसा कि सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए मामला हो सकता है।


ये भी पढ़ें...
गर्मी के दिनों में नहीं लगेगी आग, बस रखें इन 9 बातों का ध्यान