पीएम किसान सम्मान निधि : इस बार 17वीं किस्त जारी करने में देरी कर सकती है सरकार, सामने आई ये वजह

By Surya Prakash TripathiFirst Published Apr 10, 2024, 10:20 AM IST
Highlights

PM Kisan Samman Nidhi: जिन लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का इंतजार है, ये खबर उनके लिए थोड़ा असहज करने वाली है। क्योकि इस बार की 17 वीं किस्त किसानों को 1 से 2 महीने की देरी से मिल सकती है। जिसकी वजह लोकसभा चुनाव बताया जा रहा है। 

PM Kisan Samman Nidhi: जिन लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का इंतजार है, ये खबर उनके लिए थोड़ा असहज करने वाली है। क्योकि इस बार की 17 वीं किस्त किसानों को 1 से 2 महीने की देरी से मिल सकती है। जिसकी वजह लोकसभा चुनाव बताया जा रहा है। 

लोकसभा चुनाव की वजह से देरी की आशंका
देश के किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में 3 किस्तों में 6000 रुपए वार्षिक के हिसाब से सीधे एकाउंट में ट्रांसफर करती है। अब तक केंद्र सरकार सीधे किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 16 किश्त ट्रांसफर कर चुकी है। अमूमन अगली किस्त की तारीख मई महीने में आती है। हर साल सरकार फरवरी के बाद मई में अगली किश्त भेजती है, लेकिन इस बार मई में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं।

 

जून-जुलाई में 17वीं किस्त जारी कर सकती है सरकार
इसलिए ये आशंका जताई जा रही है कि किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त मई के बजाय नई सरकार के गठन के बाद ही जारी हो पाएगी। जिससे सम्मान निधि का पैसा जून या फिर जुलाई महीने में किसानों के खाते में आ सकता है। खेती में मदद के लिए सरकार की तरफ से दी जाने वाली इस रकम का किसानों को बेसब्री से इंतजार रहता है।अब तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव की वजह से 17वीं किस्त जारी होने में एक से दो महीने की देरी हो सकती है। हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त को लेकर कोई अधिकृत अपडेट नहीं जारी किया गया है। 

भूखंड सत्यापन व KYC कराने का किसानों के पास मौका
इस दौरान उन किसानों के लिए एक मौका है,  जिन्होंने अभी तक अपना KYC नहीं कराया है अथवा भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है। क्योकि जिन किसानों ने इन दोनों में से कोई एक या फिर दोनों कार्य नहीं कराया होगा, उनका किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का पैसा अटक सकता है। इसलिए जल्द से जल्द इन दोनों प्रक्रियाओं को सभी किसानों को पूरा करा लेना चाहिए। नए किसान अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें...
लोकसभा चुनाव 2024: बगैर Voter ID के भी आप डाल सकते हैं वोट- होना चाहिए इनमें से कोई 1 डाक्यूमेंट

click me!