लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है। देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 7 चरणों में मतदान होना है। इस दरम्यान 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। ऐसे में मतदाताओं को वोट डालने की तैयारी पहले से पूरी कर लेनी चाहिए। अगर किसी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है या फिर खो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। क्योकि वोटर आईडी कार्ड के बगैर भी कोई भी मतदाता मतदान कर सकता है। बशर्ते वोटर लिस्ट में उसका नाम जरूर हो। 
 वोटर आईडी कार्ड के बगैर कोई भी मतदाता वोट डाल सकता है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने कई सुविधाएं दी हैं। वोट डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 अन्य ऐसे जरूरी डाक्यूमेंट हैं, जिन्हें भारत निर्वाचन आयोग ने मान्यता दे रखी है। इनमें से अगर एक भी आईडी आपके पास है तो अपना बेधड़क अपने पोलिंग बूथ पर जाकर वोटिंग कर सकते हैं और अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करके देश एवं प्रदेश की सरकार चुनने में अहम भूमिका निभा सकते हैँ। 

वोटर ID की जगह पर इन्हें कर सकते हैं प्रयोग  

  1. पासपोर्ट
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. मनरेगा जॉब कार्ड
  5. ड्राइविंग लाइसेंस (DL)
  6. NPR के तहत RGI  द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड।
  7. किसी स्टेट बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक
  8. केंद्र/राज्य सरकार/PSU/पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र।
  9. पेंशन कार्ड
  10. श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  11. सांसद/विधायक/MLC आदि को जारी आधिकारिक पहचान पत्र
  12. यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड

 

मतदाता सूची में इस तरह से चेक करे अपना नाम

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं।
  • स्क्रीन पर दाईं ओर 'Search in electoral roll' पर क्लिक करें।
  • अब अपना स्टेट रजिस्टर करें और लैंग्वेज चुनें।
  • इसके बाद मांगी गई डिटेल्स भरें।
  • अपने जिला और विधानसभा क्षेत्र का चुनाव करें।
  • कैप्चा कोड डालकर सर्च पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका पूरा विवरण दिखने लगेगा।

 

ये भी पढ़ें...
आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटना के शिकार लोग पा सकते हैं तगड़ा मुआवजा, करना होगा ये काम