OMG: डॉग स्क्वायड में शामिल कुत्तों की ऐसी होती है ट्रेनिंग- VIDEO देख चकरा जाएगा सिर

By Surya Prakash TripathiFirst Published May 6, 2024, 12:53 PM IST
Highlights

Police Dog Training: क्राइम सीन से पहले और बाद में कई अबूझ पहेलियों को सुलझाने में अहम किरदार निभाने वाले पुलिस के डॉग स्क्वायड की निपुणता को देखकर कई बार लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। पुलिस डॉग स्क्वायड में शामिल कुत्तों की ट्रेनिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। 

Police Dog Training: क्राइम सीन से पहले और बाद में कई अबूझ पहेलियों को सुलझाने में अहम किरदार निभाने वाले पुलिस के डॉग स्क्वायड की निपुणता को देखकर कई बार लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। पुलिस डॉग स्क्वायड में शामिल कुत्तों की ट्रेनिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @ThebestFigen नामक यूजर ने डाला है, जो खूब वायरल हो रहा है। 

Police Dog Training: सेना के जवानों की तरह दी जाती है कुत्तों को हार्ड ट्रेनिंग
इंडियन आर्मी और पुलिस डिपार्टमेंट में शामिल होने वाले युवाओं की हार्ड ट्रेनिंग पीरियड देखकर आम आदमी के पसीने छूट जाते हैं। इनकी ट्रेनिंग की झलक अक्सर फिल्मों में देखने को मिलती है। घुड़सवारी, फायरिंग रेंज, रस्सी पर चलने और लटकने आदि की ट्रेनिंग जोखिम भरी होती है। जिसे हर आर्मीमैन और पुलिस मैन को करना ही पड़ता है। इसी तरह आर्मी और पुलिस में एक डॉग स्क्वायड डिपार्टमेंट भी होता है। इसमें शामिल कुत्ते की ट्रेनिंग कैसे होती है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

A amazing police dog who walks on tight ropes with his eyes closed.pic.twitter.com/QWmFeHWjqr

— The Best (@ThebestFigen)

 

Police Dog Training: वीडियों में ट्रेनिंग के दौरान आंख में पट्टी बांधे दो रस्सियों पर चलते दिख रहा कुत्ता
वीडियो में ट्रेनिंग पीरियड से गुजर रहे कुत्ते की आंखों में पट्टी बांधी गई हैं। कुछ फीट दूर दोनों तरफ रस्सियां बंधी हैं। उन्हीं रस्सियों पर कुत्ते को चलाया जाता है। इस बीच रस्सियों के हिलने की वजह से कुत्ते के पैर डगमगाते भी  हैं, परंतु वो खुद को संभालते हुए पतली सी रस्सी पर आगे बढ़ता चला जाता है। वीडियों में दावा किया जा रहा है कि ये पुलिस की ट्रेनिंग का एक हिस्सा है। डॉग स्क्वॉड के कुत्तों को ऐसी ही हार्ड ट्रेनिंग पीरियड से गुजरना पड़ता है। उसके बाद ही वह डॉग स्क्वायड में शामिल किए जाते हैं। 

Police Dog Training: सोशल मीडिया पर मिले रहे खूब लाइक-कमेंट्स
डॉग ट्रेनिंग के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बीते 3 दिनों में  50.2K लोग देख चुके हैं। इसको देखकर यूजर्स प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। किसी ने इस कुत्ते को ‘इंटेलिजेंट डॉग’ कहा तो किसी ने लिखा कि  ‘यह पुलिसिया कुत्ता सर्कस के लिए ऑडिशन दे रहा होगा! मैं तो अपनी खुली आंखों से भी एक सीधी रेखा पर मुश्किल से चल पाता हूं, रस्सी पर चलना तो दूर की बात है। 



ये भी पढ़ें...
किस Cheque पर और कब होता है बैक साइड सिग्नेचर? 99% लोगों को नहीं है पता- आप जानते हैं क्या?

 

click me!