Post Office Monthly Income Scheme: क्या आप अपनी इनकम का एक ऐसे सिक्योर और स्टेबल साेर्स की तलाश में हैं, जो आपकों मंथली पेमेंट करें? पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
Post Office Monthly Income Scheme: क्या आप अपनी इनकम का एक ऐसे सिक्योर और स्टेबल साेर्स की तलाश में हैं, जो आपकों मंथली पेमेंट करें? पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यहां अर्टेक्टिव इंटरेस्ट रेट और गर्वनमेंट सपोर्ट के साथ, यह फाईनेंसियल स्टेबलिटी की गारंटी हो सकती है। यह जानने के लिए MIS आपकी सेविंग को एक रिलेबल मंथली इनकम सोर्स में कैसे बदल सकता है।
POMIS के तहत कितना कर सकते हैं इन्वेस्ट?
Post Office National Savings (Monthly Income Account) Scheme के तहत मिनिमम 1000 रुपए में सिंगल एकाउंट 9 लाख रुपए और ज्वाइंट एकाउंट 15 लाख रुपए तक के ओपेन किए जा सकते है। एकांउट की मेच्योरिटी 5 वर्ष में होती है। इस स्कीम के तहत जमाकर्ता मैक्सिमम एमाउंट लिमिट के अधीन एक से अधिक एकाउंट ओपेन कर सकता है, जिसे सिंगल या ज्वाइंट एकाउंट में इन्वेस्ट किया जा सकता है।
POMIS में कितना मिलता है ब्याज?
डाकघर मासिक आय योजना ब्याज के तहत 7.4% रुपए ब्याज मिलता है। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार भारतीय डाक के आधिकारिक वेब पोर्टल पर इस योजना की मुख्य विशेषताएं बताई गई हैं।
1. POMIS के तहत कौन- कौन ओपेन कर सकता है एकाउंट?
2. POMIS के तहत के डिपॉजिट
3. POMIS स्कीम के तहत मिलने वाला इंटरेस्ट रेट
4. POMIS स्कीम के तहत जमाकर्ता को मिलने वाला इंटरेस्ट टैक्स के दायरे में आता है।
5. POMIS स्कीम में एकांउट को समय से पहले बंद होने पर क्या होगा?
6. POMIS स्कीम की मेच्योरिटी
ये भी पढ़ें...
NTA इस दिन जारी करेगा NEET UG 2024 रिजल्ट- उससे पहले Answer Key होगी रिलीज- देखें लेटेस्ट अपडेट