Post Office Special Scheme: हर दिन ₹70 बचाकर पाएं 15 साल में ₹6.78 लाख, जानें पूरी डिटेल

Post Office Special Scheme: पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम में निवेश कर आप बड़ा फंड बना सकते हैं। 7.1% ब्याज दर के साथ, सिर्फ ₹70 प्रतिदिन बचाने पर 15 साल में ₹6.78 लाख तक का रिटर्न पाएं। जानें पूरी जानकारी।

Post Office Special Scheme: सरकार की ओर से निवेशकों के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनमें से पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम सबसे बेहतरीन और सुरक्षित विकल्पों में से एक है। यह लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है, जहां निवेशक छोटी रकम से बड़ा फंड बना सकते हैं और अच्छा ब्याज कमा सकते हैं।

क्या है पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम?
यह स्कीम 15 साल की मैच्योरिटी अवधि के साथ आती है, जहां निवेशक न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹1.50 लाख प्रति वर्ष जमा कर सकते हैं। वर्तमान ब्याज दर 7.1% है, जो सरकार द्वारा तिमाही आधार पर संशोधित की जाती है।

यह भी पढ़ें...PM Kisan Yojana: किसानों को अब हर साल मिलेंगे 9 हजार रुपये, जानें कहां और कैसे?

₹70 रोज बचाकर पाएं 6.78 लाख रुपये
अगर आप हर दिन ₹70 बचाते हैं तो आप सालभर में करीब ₹25,000 बचा सकते हैं। यदि आप इसे 15 साल तक PPF खाते में निवेश करते हैं, तो कुल निवेश ₹3.75 लाख होगा। 7.1% ब्याज दर के अनुसार, मैच्योरिटी पर आपको ₹6,78,035 मिलेंगे।

  • कुल निवेश: ₹3,75,000
  • ब्याज: ₹3,03,035
  • कुल रिटर्न: ₹6,78,035

PPF स्कीम के प्रमुख लाभ

  • टैक्स फ्री रिटर्न – इसमें मिलने वाला ब्याज और मेच्योरिटी अमाउंट टैक्स फ्री होता है।
  • सरकारी गारंटी – यह योजना सरकार द्वारा समर्थित है, जिससे यह 100% सुरक्षित निवेश है।
  • लोन और पार्टियल विदड्रॉल – 7 साल बाद आंशिक निकासी और 3 साल बाद लोन सुविधा मिलती है।

कैसे खोलें पोस्ट ऑफिस में PPF खाता?

  • नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएं
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो दें
  • न्यूनतम ₹500 जमा कर खाता खोलें
  • ऑनलाइन बैंकिंग से भी निवेश कर सकते हैं

पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम लाॅन्ग टर्म स्कीम
पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है। अगर आप छोटी बचत के साथ बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो यह स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें...Indian Railways: जनरल टिकट नियमों में बड़ा बदलाव, जानें यात्रियों पर क्या होगा असर!

 

click me!